क्रियायोग के पुनरुत्थान की 150वीं वर्षगाँठ – 2011

श्री श्री मृणालिनी माता का संदेश

वर्तमान वर्ष, लम्बे समय से लुप्त हो चुके पुण्य क्रियायोग विज्ञान, जो इस युग के लिए एक विशेष ईश्वरीय वरदान के रूप में पुनः प्रदान किया गया था, के पुनरुत्थान की 150वीं वर्षगाँठ है। अतः ये महत्त्वपूर्ण समय आनंद मनाने का अवसर है, और साथ ही साथ यह ईश्वर तथा योगदा सत्संग सोसाइटी के हमारे पूज्य गुरुओं की परम्परा के प्रति आभार व्यक्त करने का भी अवसर है, क्योंकि उन्होंने ही ईश्वर-प्राप्त ऋषियों के प्राचीन उन्नत युग के दिव्य भंडार से यह अनमोल उपहार हमें प्रदान किया है।

क्रियायोग मानव चेतना के उन्नयन का विज्ञान है। यह मनुष्य की आत्मा में निहित ईश्वर के साम्राज्य को पाने की कुंजी है, और यह एक ऐसी कुंजी है जिसके द्वारा हम इस मृत्यु-लोक में रहते हुए भी उस स्वर्ग-सदृश साम्राज्य का अनुभव कर सकते हैं जो सांसारिकता में लिप्त साधारण नश्वर-चेतना के आवरण से ढका रहता है। इस उपहार में ईश्वर की अनुकम्पा, तथा सत्यनिष्ठ क्रिया-योगियों के प्रति हमारे महान् गुरुओं की सहायता एवं मार्गदर्शन का आश्वासन भी निहित है। क्रियायोग के अभ्यास का, तथा उचित तरीके से जीवन यापन करने का प्रत्येक सच्चा प्रयास ईश्वर एवं गुरुजनों के सदा-उपस्थित आशीषों के प्रति भक्त की ग्रहणशीलता को गहनतर बनाता है।

हमारे गुरुदेव परमहंस योगानन्दजी की इस संस्था के माध्यम से संसार को क्रियायोग से पुनः अवगत कराया जाना, तथा इस विज्ञान का विश्वव्यापी प्रसार होना, ये दोनों घटनायें एक ऐसे समय पर हुई हैं जब मानव-जाति के क्रम-विकास का दौर एक अहम् मोड़ पर आ पहुँचा है। गत शताब्दियों में वैज्ञानिक एवं तकनीकी उपलब्धियों के क्षेत्र में महान् सफलतायें हासिल की जा चुकी हैं, किन्तु तब भी विकास के ये दौर उथल-पुथल से दूषित ही रहे हैं। ये इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि अपने आप में इस प्रकार की उपलब्धियाँ सच्ची प्रसन्नता एवं संतुष्टि प्रदान करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। ईश्वर-संपर्क द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति के बिना लोगों के हृदयों में सदा ही एक रिक्तता बनी रहेगी जो कभी भी पूर्ण नहीं होगी चाहे ऐंद्रिय इच्छाओं एवं अहंमन्य आकांक्षाओं की कितनी भी तृप्ति क्यों न कर ली जाये। ईश्वर के साथ हमारे शाश्वत सम्बन्ध के, तथा हमारे दैनिक जीवन में ईश्वर को समाविष्ट करने की अनिवार्यता के बोध द्वारा ही हमारा अस्तित्त्व पूर्ण हो सकता है। उचित जीवनयापन तथा ध्यान की शिक्षा प्रदान करने वाला क्रियायोग हमारे अंतर में, दूसरों के साथ हमारे संबंधों में, तथा हमारे स्रष्टा-परमपिता परमेश्वर के साथ हमारे सम्बन्ध में भी समस्वरता लाता है। यह विज्ञान उन अनेकानेक लोगों की आत्मा की गुहार का ईश्वर का करुणामय प्रत्युत्तर है जो माया के बंधन से उत्पन्न होने वाले दुःख-कष्टों से मुक्त होने की उत्कण्ठा रखते हैं। यह हमें एक माध्यम प्रदान करता है कि हम ईश्वर की शान्ति एवं दिव्य-प्रेम को अनुभव कर सकें, कि हम ईश्वर के साथ अपने सम्बन्ध में अपने कल्याण का बोध पा सकें, और अंततः कि हम अपनी चेतना को शरीर-बध अहं से हटा कर अपनी अमर आत्मा की ओर केन्द्रित कर सकें। यही है चेतना की वह अवस्था जिसमें गुरुदेव परमहंसजी रहा करते थे। हमने देखा है, यद्यपि अपने ईश्वर-प्रदत्त मिशन का निर्वाह करने में उन्हें अनगिनत उत्तरदायित्वों एवं अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता था, तथापि वे सदा ईश्वर के परमानन्द में दृढ़ता से स्थित रहते थे। उन्होंने कितनी अथक सेवा की, ताकि वे सभी के साथ उन उन्नतकारी आशीषों को बाँट सकें जो क्रियायोग प्रदान कर सकता है।

गुरुजी ने हमें स्मरण कराया है कि हममें से प्रत्येक के पास ईश्वर को जानने का सहजात आध्यात्मिक जन्मसिद्ध आधिकार है, और यहाँ तक कि यह इसी जीवनकाल में किया जा सकता है। क्रियायोग के गहन ध्यान द्वारा जब हम अनंत परमात्मा का स्पर्श करते हैं, तो हम अपनी सांसारिक भूमिका में उनके दिव्य गुणों को व्यक्त करते हैं। ईश्वर की प्रज्ञा हमें सक्षम बनाती है कि हम दूसरों को बेहतर समझ सकें और अपनी चुनौतियों के समाधान खोज सकें। ईश्वर-प्रेम का अनुभव कर हम अधिक करुणाशील एवं क्षमाशील बनते हैं। महावतार बाबाजी क्रियायोग की रूपांतरणकारी शक्ति का उल्लेख कर रहे थे जब उन्होंने यह भविष्यवाणी की थी कि “मनुष्य को अनन्त परमपिता का व्यक्तिगत इंद्रियातीत अनुभव कराने के द्वारा यह राष्ट्रों के बीच सौमनस्य-सौहार्द्र स्थापित कराने में सहायक होगा।” हमारे व्यक्तिगत प्रयास अत्यधिक महत्त्वपूर्ण हैं, क्योंकि जैसे-जैसे माया का अन्धकार हमारी चेतना से हटता जाता है, हम अधिक से अधिक ईश्वर के प्रकाश को प्रतिबिंबित तथा प्रेषित करते हैं। जैसे-जैसे अधिकाधिक आत्माएं  ईश्वर के प्रकाश की खोज के मार्ग में क्रियायोग के निष्ठावान प्रयास द्वारा जुड़ती जाएँगी, वैसे-वैसे ईश्वर के प्रकाश का आरोग्यकारी प्रभाव समूचे विश्व में फैलता जायेगा। इस पावन वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मेरा प्रेम एवं मेरी प्रार्थनायें आपको प्राप्त हों कि क्रियायोग एवं गुरुजनों के आशीर्वादों के माध्यम से आप अपनी आत्मा की जागृति के आनन्द का अनुभव कर सकें, और ईश्वर ने जहाँ कहीं भी आपको रखा है आप वहाँ ईश्वर का सौहार्द एवं प्रेम विकीर्ण कर सकें।

ईश्वर और गुरुदेव के प्रेम में अनवरत आशीर्वाद,

श्री श्री मृणालिनी माता

मुद्रणाधिकार © 2011 सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप। सर्वाधिकार सुरक्षित।

क्रियायोग : 150वीं वर्षगाँठ

शेयर करें

Facebook
X
WhatsApp