नियुक्ति के अवसर

मार्च 2024

ईश्वर एवं महान् गुरुओं की कृपा से, हमारी संस्था अधिकाधिक सत्यान्वेषियों को रूपांतरकारी मुक्तिदायक क्रियायोग मार्ग पर लाते हुए, समस्त भारतीय उपमहाद्वीप में तीव्र गति से प्रगतिशील है। 

अपनी मानव-शक्ति को बढ़ाने की दृष्टि से, हम आपके साथ निम्नलिखित पदों को साझा करना चाहते हैं जिन्हें हम अपने राँची आश्रम में पूर्णकालिक पारिश्रमिक के आधार पर भरना चाहते हैं।

वाईएसएस में रोजगार का प्रत्येक पद प्रतिपूर्ति और लाभों के आकर्षक संयोजन के साथ है।

वाईएसएस आश्रम के कर्मचारी आश्रम के पवित्र परिसर में काम करने के लाभ के साथ-साथ साधना और सेवा का संतुलित जीवन जीने का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। वे सामूहिक ध्यान और आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल होने के अवसर का लाभ उठा सकते हैं, सौहार्दपूर्ण वातावरण में काम कर सकते हैं और गुरुजी की दिव्य उपस्थिति के आशीर्वाद से युक्त आश्रम मैदान का आनंद ले सकते हैं।

Previous slide
Next slide

वर्तमान उपलब्ध पद

हमें निम्न क्षेत्र में अनुभवी व्यक्ति की आवश्यकता है :

para-ornament

पुस्तक वितरण एवं प्रचार प्रबंधक

पद संख्या : J11
स्थान : योगदा सत्संग शाखा आश्रम, राँची (संपूर्ण वर्ष)
विभाग :
पुस्तक बिक्री और वितरण
रिक्त पदों की संख्या : 1

पद संबंधी जानकारी :

वाईएसएस प्रकाशनों के लिए कार्यनीति, उसका निष्पादन, और विपणन कार्यों का नेतृत्व करना। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों वितरण चैनलों का प्रबंधन करना, उन्हें सुदृढ़ करना और उनका लाभ उठाना। वाईएसएस प्रकाशनों की पहुंच और वितरण में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग और डिजिटल अभियान चलाना।

पद के मुख्य कर्तव्य :

  • टीम मैनेजमेंट – कार्यभार में ग्रुप को लीड करने की योग्यता होना शामिल है।
  • विपणन – कार्यनीति की योजना बनाना और उसका निष्पादन
  • वितरण चैनलों का प्रबंधन, उनका विकास और उन्हें मजबूत करना
  • विपणन के दृष्टिकोण से योगदान करने के लिए अनुसंधान और विश्लेषण के सहयोग से बिक्री पूर्वानुमान
  • पुस्तक मेले की योजना और निरीक्षण, ऑनलाइन और ऑफ़लाइन बिक्री के संभावित अवसरों की पहचान
  • खरीददारों के अच्छे अनुभव के लिए कोरियर सहायकों और भारतीय डाक सेवाओं के साथ काम करना
  • प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के अवसरों सहित इन्वेंटरी मैनेज करना
  • देनदार खाता प्रबंधन
  • पैकेजिंग सामग्री की खरीद और योजना
  • पद से संबंधित अन्य सौंपे गए कार्य


योग्यताएं :

  • मार्केटिंग/डिस्ट्रीब्यूशन में विशेषज्ञता के साथ ग्रेजुएट/पोस्ट-ग्रेजुएट/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स (या समकक्ष)।
  • मार्केटिंग में 5-7 साल की सिद्ध विशेषज्ञता (किताबों/प्रकाशन उद्योग में एक्सपोजर को प्राथमिकता दी जाएगी), ऑनलाइन मार्केटप्लेस प्रक्रियाएं, सोशल मीडिया डिजिटल अभियान प्रबंधन और प्रचार का ज्ञान
  • सुदृढ़ प्रबंधकीय कौशल और विविध टीमों के साथ काम करने की क्षमता
  • एमएस ऑफिस कार्यक्रमों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में निपुणता
  • मोल-भाव के कौशल, विक्रेता प्रबंधन और पारस्परिक कौशल
  • उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल
  • समस्याओं को सुलझाने और सही निर्णय लेने की क्षमता
  • वाइएसएस की शिक्षाओं और सिद्धांतों की जानकारी और अनुभव सहायक होगा
  • हिन्दी और अंग्रेज़ी भाषा में धारा-प्रवाहिता

प्रोजेक्ट मैनेजर (आईटी)

पद संख्या: J6
स्थान : योगदा सत्संग शाखा आश्रम, राँची/रिमोट
विभाग:
आईटी (IT)
रिक्त पदों की संख्या : 1

पद के मुख्य कर्त्तव्य:

  • टीम के सदस्यों के साथ तालमेल रखकर यह सुनिश्चित करना कि सभी सहभागी-जन प्रोजेक्ट की आवश्यकताओं, समय सीमा और शेड्यूल के साथ ट्रैक पर हैं
  • टीमों से प्रोजेक्ट की आवश्यकताओं को इकट्ठा करना और उन्हें तकनीकी आवश्यकताओं में परिवर्तित करना
  • आंतरिक सहभागियों से सत्यापन प्राप्त करने के लिए प्रोटोटाइप का निर्माण
  • समस्याओं की पहचान करने और उन्हें हल करने के लिए टीम के सदस्यों (विशेषकर सॉफ्टवेयर डेवलपर्स) के साथ मिलकर काम करना
  • प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिए गहरा क्वालिटी परीक्षण सुनिश्चित करना
  • प्रोजेक्ट योजनाओं का प्रभावी सूचना-संचार और उनका निष्पादन सुनिश्चित करना
  • किसी नए कार्य के बारे में सभी पक्षों को सूचित रखने के लिए चेंज रिक्वेस्ट सिस्टम को सुचारु रूप से प्रयोग में लाना
  • सफल कार्यान्वयन को सक्षम करने के लिए आवश्यकतानुसार उपयोगकर्ता मैनुअल, प्रशिक्षण सामग्री और अन्य दस्तावेजों को तैयार करवाना


योग्यताएं:

  • कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक या स्नातकोत्तर की उपाधि
  • 5-10 वर्षों का कार्य अनुभव


तकनीकी आवश्यकताएं :

  • वेब एप्लिकेशन , MySQL डेटाबेस
  • एचटीएमएल, सीएसएस, बूटस्ट्रैप, जावास्क्रिप्ट, लैंप स्टैक, क्लाउड कंप्यूटिंग
  • प्रोग्रामिंग भाषाओं में से किसी एक को समझना (PHP हो तो अच्छा होगा)
  • सेल्सफोर्स का ज्ञान होना एक अतिरिक्त लाभ होगा


अतिरिक्त जानकारियां :

  • आयु : 30-55 वर्ष
  • दूरस्थ टीमों के साथ ठीक से काम करने में सक्षम होना चाहिए
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में अनुभव प्राप्त
  • रिमोट : यदि आप दूर से काम कर रहे हैं तो आपको एक सप्ताह या उससे अधिक समय के लिए समय-समय पर राँची आने की आवश्यकता पड़ सकती है।

हमें लिखें:

यदि उपरोक्त पद आपको रुचिकर लगे और आप उसके विषय में अधिक जानना चाहें (पारिश्रमिक तथा अन्य ब्यौरा) तो आप हमें [email protected] पर मेल भेज सकते हैं या 88601 88799 पर निम्न सूचना सहित फोन कर सकते हैं :

– पद संख्या एवं पद का नाम
– – प्राथमिकता : सेवक (स्वयंसेवक)/पारिश्रमिक आधार पर

कृपया अपना बायो डाटा (फोटो सहित बेहतर रहेगा) तथा अन्य कोई ब्यौरा जो देना चाहें, भेजें।

हमें आपके उत्तर की व गुरुजी के मिशन में साथ काम करने के आनंद को साझा करने की प्रतीक्षा रहेगी।

शेयर करें

Facebook
X
WhatsApp