हमारी प्रिय संघ माता व अध्यक्ष, श्री श्री मृणालिनी माता के जीवन को सम्मानित करने हेतु विश्वभर से योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया/ सेल्फ़ रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप के हज़ारों भक्त व मित्र वाईएसएस/एसआरएफ़ संन्यासियों के साथ उनकी पुण्य स्मृति सेवा में शामिल हुए।
यह पुण्य स्मृति सेवा 11 अगस्त 2017 को लॉस एंजिलिस, कैलिफ़ोर्निया के वेस्टिन बॉनवेंचर होटल में एसआरएफ़ वर्ल्ड कॉनवोकेशन के दौरान आयोजित की गई।
इस प्रेरणाप्रद कार्यक्रम के वीडियो कवरेज को आपसे साझा करते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, ताकि हम परमहंस योगानन्दजी की इन उन्नत शिष्या की विरासत का सदैव सम्मान करते रहें ।
जो भक्त लॉस एंजिलिस में इस सेवा में शामिल नहीं हो पाए, हम उन्हें इस पुण्य स्मृति सेवा के स्मृति चिन्ह की प्रति डाउनलोड करने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो वहाँ उपस्थित समस्त भक्तों को प्रदान किया गया।
				
								















