प्रयागराज (इलाहाबाद) में कुम्भ मेला — 2025

इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन अब बंद हो चुका है।

कार्यक्रम के विवरण

अति प्राचीन काल से ही भारत में कुम्भ मेले लगते आ रहे हैं। इन मेलों ने आध्यात्मिक लक्ष्यों को सामान्य जनता की दृष्टि के सामने अनवरत रूप से बरकरार रखा है।

— परमहंस योगानन्द

हमारे प्रिय गुरुदेव के इन शब्दों से प्रेरित होकर, योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया (वाईएसएस) कुम्भ मेलों के दौरान शिविरों का आयोजन करती रही है। इसी तरह, हम अगले साल की शुरुआत में प्रयागराज (इलाहाबाद) में आयोजित होने वाले कुम्भ में वाईएसएस शिविर लगाने की योजना बना रहे हैं। वाईएसएस/एसआरएफ़ के भक्तों का इस शिविर में आने के लिए स्वागत है।

यह शिविर 10 जनवरी से 15 फरवरी, 2025 तक कुम्भ मेला मैदान पर संचालित होगा। इस अवधि में पौष पूर्णिमा (सोमवार, 13 जनवरी), मकर संक्रांति (मंगलवार, 14 जनवरी), मौनी अमावस्या (बुधवार, 29 जनवरी), वसंत पंचमी (सोमवार, 3 फरवरी) और माघ पूर्णिमा (बुधवार, 12 फरवरी) के स्नान दिवस शामिल होंगे।

कुम्भ मेले में शिविर अवधि के दौरान, भक्तों के समय को आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण बनाने के लिए वाईएसएस संन्यासियों द्वारा विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इनमें प्रतिदिन सुबह और शाम सामूहिक ध्यान, कीर्तन (भक्तिपूर्ण चैंटिंग) और सत्संग शामिल होंगे।

पूरे बुलेटिन को हिन्दी में पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें

कार्यक्रम की जानकारी

पंजीकरण

इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण अब बंद हो गया है।

कृपया ध्यान दें :

  • केवल पंजीकृत भक्तों को ही शिविर में रहने की अनुमति है।
  • कृपया अपनी निर्धारित तिथियों पर ही आएँ और प्रस्थान करें।
  • यदि आपका पंजीकरण सुनिश्चित हो गया है और किसी कारणवश आप उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, तो कृपया हमें शीघ्रातिशीघ्र सूचित करें। कृपया ध्यान दें कि रद्दीकरण के लिए धनवापसी या स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।
आवास और भोजन

पंजीकृत लोगों के लिए, वाईएसएस शिविर में आवास की व्यवस्था आगमन और प्रस्थान के दिनों सहित चार दिन और तीन रातों तक सीमित है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिकतम संख्या में भक्तगण अपने स्नान और अन्य अनुष्ठानों को पूरा करते समय सीमित सुविधाओं का उपयोग कर सकें।

कृपया ध्यान दें :

  • चूंकि शिविर में सुविधाएँ सीमित हैं, इसलिए केवल उन्हीं लोगों को शिविर में रहने की अनुमति दी जाएगी जिनके आवास की पुष्टि वाईएसएस द्वारा की गई है। आपसे अनुरोध है कि अपने साथ ऐसे मित्रों और परिवार के सदस्यों को न लाएँ जिनके पास ऐसी पुष्टि नहीं है।
  • पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग टेंटों में ठहराया जाएगा, इसलिए परिजनों से अनुरोध है कि वे तदनुसार सामान पैक करें।

आवास सुविधा

शिविर में आवास की व्यवस्था रेत पर लगाए गए टेंटों में होगी, जिनके फर्श पर घास-फूस होगा तथा ऊपर तिरपाल बिछाया जाएगा।

  • बिस्तर, तकिए और कंबल उपलब्ध कराए जाएँगे, लेकिन कृपया अपनी चादरें, तकिए के कवर और स्लीपिंग बैग स्वयं लेकर आएँ।
  • चूंकि जनवरी और फरवरी में मौसम बहुत ठंडा रहेगा, इसलिए सर्दियों के पूरे कपड़े, जैसे कि रजाई, स्लीपिंग बैग, स्वेटर, टोपी और मोजे लाना न भूलें। अनुमानित तापमान इस प्रकार हैं :
    • दिन के समय : 15°C–22°C (59°F–72°F)
    • रात के समय : 6°C–12°C (43°F–54°F)
  • आप रेनकोट या छाता भी ला सकते हैं, क्योंकि इन महीनों में कभी-कभी बारिश हो सकती है, मच्छर भगाने वाली क्रीम, टॉर्च, ध्यान का आसन, और व्यक्तिगत उपयोग की अन्य वस्तुएँ भी लाएँ।

आस-पास के होटल

कुम्भ मेले के दौरान आवास या आहार की विशेष आवश्यकता वाले भक्त कृपया अपनी व्यवस्था स्वयं कर सकते हैं। आस-पास के होटलों की सूची नीचे दी गई है। कृपया सीधे होटल में अपना आरक्षण करवाएँ।

भोजन

भक्तों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सादा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

कैसे पहुँचें

प्रयागराज पहुँचने हेतु :

  • उड़ान द्वारा : प्रयागराज बमरौली हवाई अड्डा (IXD) कैंप से लगभग 20 किमी दूर है।
  • रेलवे द्वारा : मुख्य रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन (PRYJ) कैंप से 10 किमी दूर है। सबसे निकटतम स्टेशन प्रयागराज संगम है, जो लगभग 2 किमी दूर है। आप किसी भी स्टेशन पर उतर सकते हैं और कैंप तक परिवहन की व्यवस्था कर सकते हैं।


हवाई अड्डे/रेलवे स्टेशन से परिवहन :

आप अपनी व्यवस्था स्वयं कर सकते हैं या सहायता के लिए श्री धर्मेंद्र जायसवाल से (+91) 93076 66851 या (+91) 95981 32021 पर संपर्क कर सकते हैं। मानक यात्रा शुल्क लागू होते हैं और यात्रा शुल्क भक्तों को वहन करना होता है।


विशेष स्नान तिथियों के दौरान :

ज्यादा भीड़ के कारण, वाहन की पहुँच सीमित हो सकती है। आपको शिविर तक पैदल जाना पड़ सकता है इसलिए कृपया हल्का सामान पैक करें।

para-ornament

कुम्भ मेला में वाईएसएस शिविर स्थल का पता

प्लॉट नंबर 1092 और 1093
शंकराचार्य मार्ग, सेक्टर 19
कुम्भ मेला क्षेत्र, प्रयागराज

गूगल मैप्स लिंक : यहाँ क्लिक करें

योगदा सत्संग ध्यान केन्द्र, प्रयागराज

468/270, नई बस्ती सोहबतिया बाग,
प्रयागराज (इलाहाबाद),
उत्तर प्रदेश – 211006

फ़ोन : 9454066330, 9415369314, 9936691302

ईमेल : [email protected]

para-ornament

पूछताछ के लिए संपर्क विवरण

योगदा सत्संग शाखा मठ – राँची
परमहंस योगानन्द पथ
राँची – 834001
झारखण्ड

फ़ोन : (0651) 6655 506
(सोमवार–शनिवार, सुबह 09:30 – शाम 04:30 बजे तक)

ईमेल : [email protected]

नवागंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ:

शेयर करें