आध्यात्मिक जीवन जीने की कला

Paramahansa Yogananda lessons on meditation and spiritual living 2

धरती पर हमारे जीवन का वास्तविक उद्देश्य क्या है?

सदियों से रहस्यवादियों, सन्तों, ऋषियों और योगीजनों ने हमें एक ही उत्तर दिया है — ईश्वर के साथ व्यक्तिगत सम्बंध विकसित करना — वह जो हमारे रोजमर्रा जीवन को ब्रह्म के साथ जोड़ता है। आध्यात्मिक जीवन उस सम्बंध को विकसित करने का व्यवहारिक तरीका है।

“आत्मसाक्षात्कार — शरीर, मन एवं आत्मा में — यह जानना है कि हम ईश्वर की सर्वव्यापकता के साथ एक हैं; कि हमें यह प्रार्थना नहीं करनी है कि वे हमारे पास आएँ, कि हम न केवल सदैव उनके समीप हैं, अपितु ईश्वर की सर्वव्यापकता हमारी सर्वव्यापकता है; यह कि हम उनके अब भी उतने ही अंश हैं जितने कि हम सदैव रहेंगे। हमें केवल इतना ही करना है कि हम अपनी जानकारी सुधारें।”

— श्री श्री परमहंस योगानन्द

परमहंस योगानन्द ने दिखाया है कि हम जिस ज्ञान, रचनात्मकता, खुशी और सुरक्षा की तलाश कर रहे हैं, वह हमारे भीतर है, हमारे अस्तित्व का बहुत सार है।

इसे पूरी तरह अनुभव करने के लिए — एक बौधिक दर्शनशास्त्र की तरह नहीं बल्कि वास्तविक अनुभव के द्वारा जो हमारे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में समझदारी और शक्ति प्रदान करता है — जो कि योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इण्डिया/सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप की क्रियायोग पद्धति हमें बताती है ।

शरीर, मन और आत्मा में संतुलन और सामंजस्य

The Art of Spiritual Livingसंतुलित जीवनशैली और ध्यान का अभ्यास, जो यहाँ सिखाया जाता है, वह शरीर, मन व आत्मा की अन्तःसम्बन्ध की समझ पर आधारित है। यह एक विस्तृत प्रणाली है जो हमारे स्वभाव के इन सभी पहलुओं को शक्तिशाली, संतुलित और स्वस्थ रखने के लिए बनाई गयी है।

हमारे जीवन में जो कुछ भी होता है — यह शिक्षाऐं हमें उसमें विजयी होने का साधन — प्रत्येक व्यक्ति के अभ्यास की गहराई के अनुपात के अनुसार —और साथ में गहन समझ और परमसत्य का अनुभव प्रदान करती हैं।

यहाँ भारतीय उपमहाद्वीप में (और एसआरएफ़ के द्वारा बाकी विश्व भर में) ध्यान तथा आध्यात्मिक साधक समुदाय में सहयोग तथा भाईचारा प्राप्त करें।

नीचे दिए गए मीनू में से प्रेरणा और साधना (आध्यात्मिक अभ्यास और अनुशासन के मार्ग) को चुनकर विश्लेषण करें जिसे परमहंस योगानन्दजी ने उन सभी को प्रदान किया है जो आत्मसाक्षात्कार को खोज रहे हैं, या…

नीचे दिए गए संसाधनों में से चुनें:

शेयर करें

Facebook
X
WhatsApp