कार्यक्रम

“योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया का आशय है आत्म-साक्षात्कार द्वारा ईश-संपर्क, तथा सभी सत्यान्वेषिओं से मित्रता”

— श्री श्री परमहंस योगानन्द

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के भारत तथा नेपाल में 200 से अधिक ध्यान केंद्र, आश्रम तथा रिट्रीट केंद्र हैं — जहाँ सभी इच्छुक साधकों को एकत्रित होकर सामूहिक ध्यान, संकेंद्रित रिट्रीट कार्यक्रमों, प्रेरणात्मक कार्यक्रमों की शक्ति का अनुभव करने तथा आध्यात्मिक मित्रता बाँटने का सुअवसर मिलता है।

वर्ष भर में, हम कई विशेष कार्यक्रमों और प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, जिसमें हमारे वार्षिक शरद संगम, जो परमहंस योगानन्दजी की आदर्श जीवन शिक्षाओं पर संकेंद्रित होते हैं; देश भर में हमारे ध्यान केंद्रों और समूहों के पास के स्थानों पर सप्ताहांत रिट्रीट; प्रत्येक वर्ष दर्जनों शहरों में व्याख्यान श्रृंखला और ध्यान कक्षाएं (क्रियायोग दीक्षा सहित) शामिल हैं।

शेयर करें

Facebook
X
WhatsApp