विशेष लंबा ध्यान

रविवार, मार्च 14

सुबह 6:30 बजे

– दोपहर 12:30 बजे तक

(भारतीय समयानुसार)

कार्यक्रम के विवरण

गुरुदेव परमहंस योगानन्दजी और स्वामी श्रीयुक्तेश्वरजी के महासमाधि दिवसों के अवसर पर, रविवार, 14 मार्च को सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (भारतीय समयानुसार) छ: घंटे का विशेष लंबा ध्यान आयोजित किया गया था। इसका संचालन वाईएससएस संन्यासियों द्वारा किया गया।

नए आगंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ ए योगी

विश्वभर में एक आध्यात्मिक उत्कृष्ट कृति के रूप में सराही जाने वाली इस पुस्तक के विषय में परमहंसजी प्रायः कहा करते थे, “जब मैं चला जाऊँगा यह पुस्तक मेरी सन्देशवाहक होगी।”

वाईएसएस पाठमाला

एक गृह-अध्ययन पाठमाला जो आपके जीवन को ऐसे असाधारण ढंग से रूपांतरित कर देती है जिसकी आपने कभी कल्पना भी न की होगी, और आपको एक संतुलित एवं सफल जीवन जीने में सहायता करती है।

शेयर करें