“श्रद्धा : आध्यात्मिक जीवन की नींव”

(वाईएसएस संन्यासी स्वामी चैतन्यानन्द गिरि द्वारा एक सत्संग)

रविवार, 7 दिसम्बर, 2025

सुबह 11:00 बजे

– दोपहर 12:00 बजे

(भारतीय समयानुसार)

YSS ODK Hindi Discourse by Swami Chaitanyananda Giri - December 7, 2025

कार्यक्रम के विवरण

हम आपको 7 दिसम्बर को वाईएसएस संन्यासी स्वामी चैतन्यानन्द गिरि द्वारा “श्रद्धा : आध्यात्मिक जीवन की नींव” शीर्षक से हिन्दी में दिए जाने वाले एक सत्संग में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। इस सत्संग में स्वामी चैतन्यानन्द हमारी आध्यात्मिक परंपरा के एक अत्यंत सुंदर खजाने — श्रद्धा अर्थात् विश्वास और भक्ति — की महत्ता एवं गहराई को विस्तार से समझाएँगे।

ईश्वर-अर्जुन संवाद : श्रीमद्भगवद्गीता से योगानन्दजी के ज्ञान पर आधारित, इस बात पर बल देते हैं कि कैसे अर्जुन की श्रद्धा — भगवान् कृष्ण के प्रति उनकी भक्ति — ने दिव्य ज्ञान प्राप्त करने के लिए उनका मार्गदर्शन किया, जिसने उनकी चेतना को रूपांतरित कर दिया। वे श्रद्धा को हृदय की उस स्वाभाविक प्रवृत्ति के रूप में परिभाषित करते हैं जो अपने दिव्य स्रोत की ओर मुड़ती है, और श्रद्धा इस खिंचाव के प्रति समर्पण का एक अभिन्न अंग है।

स्वामी चैतन्यानन्द बताते हैं कि आध्यात्मिक पथ पर सफलता के लिए श्रद्धा कितनी आवश्यक है। यह गुरु और उनकी शिक्षाओं का पालन करने के लिए स्पष्टता और शक्ति, तथा अंततः उनकी कृपा लाती है। यह आंतरिक रूपांतरण भी लाती है जो विपरीत समय में हमारी रक्षा करता है।

कृपया ध्यान दें : यह सत्संग दिसम्बर 2025 साधना संगम के समापन सत्संग के रूप में वाईएसएस राँची आश्रम से सीधा प्रसारित किया जाएगा, और बाद में देखने के लिए भी उपलब्ध रहेगा।

Hindi Discourse by YSS Sannyasi Swami Chaitanyananda Giri

नए आगंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ ए योगी

विश्वभर में एक आध्यात्मिक उत्कृष्ट कृति के रूप में सराही जाने वाली इस पुस्तक के विषय में परमहंसजी प्रायः कहा करते थे, “जब मैं चला जाऊँगा यह पुस्तक मेरी सन्देशवाहक होगी।”

वाईएसएस पाठमाला

एक गृह-अध्ययन पाठमाला जो आपके जीवन को ऐसे असाधारण ढंग से रूपांतरित कर देती है जिसकी आपने कभी कल्पना भी न की होगी, और आपको एक संतुलित एवं सफल जीवन जीने में सहायता करती है।

शेयर करें