दक्षिणेश्वर आश्रम कैसे पहुँचा जाए :

रेल मार्ग द्वारा :

कोलकाता के दो मुख्य रेलवे स्टेशन हैं, हावड़ा तथा सियालदाह।

हावड़ा, देश के अन्य मुख्य शहरों जिसमें दिल्ली (1450 किलोमीटर), मुम्बई (1970 किलोमीटर), चेन्नई (1660 किलोमीटर), इत्यादि से भली भाँति जुड़ा है। दक्षिणेश्वर, हावड़ा से लगभग 15-20 किलोमीटर की दूरी पर है। यहाँ से आश्रम आने के लिए सबसे सुगम ढंग है, हावड़ा स्टेशन के बाहर से पूर्व-भुगतान (pre-paid) टैक्सी लें और दक्षिणेश्वर के शारदा मठ चलने को कहें। योगदा आश्रम, शारदा मठ से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।

एक सस्ता विकल्प है, हावड़ा से उत्तरपाड़ा के लिए लोकल ट्रेन लें तथा फिर नाव द्वारा हुगली नदी को पार कर, दूसरी ओर घाट पर आ जाएँ। इस घाट से आश्रम पहुँचने के लिए दस मिनट का पैदल का रास्ता है।

सियालदाह, उत्तर दिशा से आने वाली कुछ ट्रेनों तथा उत्तर-पूर्व एवं उपशहरी लोकल ट्रेनों (suburban local trains) के लिए अन्तिम स्टेशन है। दक्षिणेश्वर, सियालदाह से, सियालदाह – डांकूनि लाइन पर लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है। हमारा आश्रम, दक्षिणेश्वर रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है। साईकल रिक्शा तथा आटो रिक्शा यहाँ से प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं।

सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशन श्याम बाज़ार है।

हवाई मार्ग से:

कोलकाता का दमदम में स्थित, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हवाई अड्डा, इसे भारत तथा विदेशों के अनेकों शहरों से जोड़ता है। दक्षिणेश्वर आश्रम यहाँ से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ से पूर्व-भुगतान (pre-paid) टैक्सी सुविधा उपलब्ध है। दक्षिणेश्वर में शारदा मठ के पास अरियादाह में योगदा मठ तक पहुँचने के लिये टैक्सी लें।

शेयर करें

Facebook
X
WhatsApp