आपसे अनुरोध है कि योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया/सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप के अध्यक्ष एवं आध्यात्मिक प्रमुख, स्वामी चिदानन्द गिरि के साथ एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हों जिसमें वे परमहंस योगानन्दजी के विश्वव्यापी कार्य में हो रही प्रेरणादायक प्रगति को प्रस्तुत करेंगे।
स्वामी चिदानन्दजी के साथ यह विशेष कार्यक्रम, सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप के लॉस एंजिलिस स्थित अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय से सीधा प्रसारित किया जाएगा।
कृपया ध्यान दें : इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग बाद में देखने के लिए YouTube पर उपलब्ध रहेगी।
हिन्दी में समकालिक (मुख्य अंग्रेज़ी सत्संग के साथ-साथ चलने वाला) अनुवाद के लिए :
यह कार्यक्रम अंग्रेज़ी में संचालित किया जाएगा। हिन्दी में साथ-साथ अनुवाद की सुविधा उपलब्ध होगी (केवल Zoom के माध्यम से लाइव इवेंट के दौरान)। कार्यक्रम को हिन्दी में सुनने के लिए :
- Zoom के माध्यम से जुड़ें (लाइव कार्यक्रम के दौरान)। आपसे अनुरोध है कि कार्यक्रम के प्रारम्भ होने से कुछ मिनट पूर्व ही जुड़ जाएँ।
- अपने Zoom window के निचले भाग में स्थित टूलबार पर “Interpretation” बटन पर क्लिक करें। (यदि आपको वह विकल्प दिखाई न दे, तो “More” बटन पर क्लिक करें और फिर खुलने वाले मेन्यू (menu) से “Interpretation” को चुनें।)
- सूची से “हिन्दी” चुनें।
- कार्यक्रम प्रारम्भ होने पर, आपको हिन्दी में समकालिक अनुवाद सुनाई देगा।
यदि आपको तकनीकी सहायता की आवश्यकता हो, तो कृपया वाईएसएस हेल्पडेस्क से (0651) 6655 555 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल भेजकर संपर्क करें।
















