योग-ध्यान का परिचय — हिंदी
(निर्देशित ध्यान के साथ)

रविवार, जून 20

शाम 5:00 बजे से

– 6:00 बजे तक

(भारतीय समयानुसार)

कार्यक्रम के विवरण

इस वर्ष 21 जून को जब विश्व 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा था, तब वाईएसएस ने हिंदी व अंग्रेज़ी में विशेष ऑनलाइन कार्यक्रमों द्वारा, योग के विश्वव्यापी प्रसार में योगानन्दजी की केंद्रीय भूमिका का स्मरण किया। वाईएसएस के यह ऑनलाइन प्रस्ताव विशेष रूप से योग ध्यान के मार्ग पर नवागंतुकों के लिए थे। इसके साथ ही, इस चुनौतीपूर्ण समय में, वाईएसएस ने इन सत्रों में सिखाए योग के ज्ञान द्वारा सभी ज़रूरतमंदों के शरीर, मन और आत्मा के कल्याण को प्रोत्साहित किया।

रविवार, 20 जून को एक वाईएसएस संन्यासी द्वारा हिंदी में, योग-ध्यान का सत्र संचालित किया गया। परमहंस योगानन्दजी और उनके कार्यों के परिचय से आरंभ करके, संन्यासी ने योग-ध्यान के विभिन्न अंगों के बारे में समझाया। तत्पश्चात उन्होंने सही आसन, प्रारम्भिक श्वास प्रक्रिया, प्रतिज्ञापन एवं मानस-दर्शन सहित निर्देशित ध्यान का संचालन किया।

नवागंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

शेयर करें