श्री श्री लाहिड़ी महाशय
के महासमाधि दिवस के अवसर पर विशेष ध्यान

रविवार, सितम्बर 26

कार्यक्रम के विवरण

एक मनुष्य और योगी के रूप में, वे उन सब गुरुओं से कहीं महान थे जिनका जीवन मेरे अन्वेषण की परिसीमा में आया।

— स्वामी श्रीयुक्तेश्वरजी लाहिड़ी महाशय के बारे में (योगी कथामृत)

श्री श्री लाहिड़ी महाशय का महासमाधि दिवस, जिन्हें आदर से योगावतार कहते हैं, रविवार, 26 सितम्बर को सुबह व शाम दो ऑनलाइन ध्यान-सत्रों में मनाया गया। महासमाधि एक महान योगी का, परमात्मा से ऐक्य की अवस्था में, देह से अंतिम सचेतन प्रस्थान है।

इन ध्यान-सत्रों का संचालन वाईएसएस संन्यासियों द्वारा अंग्रेज़ी व हिंदी में किया गया। प्रत्येक सत्र में चैंटिंग, ध्यान तथा महान गुरु के विषय में कहानियां शामिल थीं।

नवागंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

शेयर करें

Facebook
X
WhatsApp