
अत्यंत हर्ष के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि एसआरएफ़ संन्यासिनियां अक्टूबर और नवंबर 2022 के दौरान भारत का दौरा करेंगी। वाईएसएस आश्रमों में आयोजित विशेष कार्यक्रमों के दौरान वे ध्यान-सत्रों का संचालन करेंगी और गुरुदेव की “आदर्श जीवन” शिक्षाओं पर आध्यात्मिक प्रवचन और कक्षाएं देंगी। कार्यक्रमों में पुरुष और महिलाऐं दोनों भाग ले सकते हैं। इन आयोजनों में से किसी एक में भाग लेने के लिए आपका स्वागत है। गुरु-बहनों को अपने दैनिक जीवन में गुरुदेव की शिक्षाओं को लागू करने में एसआरएफ़ संन्यासिनियों से व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर मिलेगा। जैसे ही इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा, हम आपके साथ इन विशेष कार्यक्रमों और पंजीकरण प्रक्रिया का पूरा विवरण साझा करेंगे।
कृपया ध्यान दें: इन कार्यक्रमों का आयोजन और एसआरएफ़ संन्यासिनियों की भागीदारी कोविड यात्रा प्रतिबंधों और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर निर्भर करेगी जो प्रत्येक आयोजन से पहले लागू होते हैं।
