जैसे-जैसे आप ध्यान लगाने में पारंगत होते जाएँगे वैसे-वैसे आपके अन्दर एक चेतना का उदय होगा; ईश्वर के साथ आपके अन्दर एक नए संबंध का स्फुरण होगा।
— श्री श्री परमहंस योगानन्द
हम अक्टूबर से दिसम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले साधना संगमों में हमारे साथ सम्मिलित होने के लिए सभी वाईएसएस/एसआरएफ़ भक्तजनों का स्वागत करते हैं।
पिछले वर्षों में आयोजित किए जाने वाले वार्षिक शरद संगमों की तरह, ये कार्यक्रम वाईएसएस भक्तों को आध्यात्मिक रूप से स्वयं को ऊर्जावान करने, गुरुदेव की शिक्षाओं की गहरी समझ हासिल करने और ध्यान प्रविधियों के अपने अभ्यास को बेहतर बनाने का अवसर प्रदान करते हैं। चूंकि प्रत्येक स्थान पर उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर प्रतिभागियों की संख्या सीमित होगी, इसलिए प्रत्येक भक्त अपनी आध्यात्मिक यात्रा में अधिक व्यक्तिगत और गहन सहायता का अनुभव कर सकता है। कुल मिलाकर साधना संगम, भाग लेने वालों के लिए अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने वाला सिद्ध होता है। एक गहन अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से, 2025 में प्रत्येक संगम की अवधि 4 दिनों से बढ़ाकर 5 दिन की जा रही है। कुल मिलाकर, साधना संगम उन सभी के लिए एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव होने का वादा करता है जो इसमें भाग लेंगे।
इन कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु वाईएसएस और एसआरएफ़ भक्तों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का आरंभ हो चुका है।
पंजीकरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। एक भक्त को केवल एक संगम में भाग लेने की अनुमति है।
हम आपको इस अनूठे अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं ताकि आप न केवल अपने आध्यात्मिक उत्साह को फिर से जगा सकें बल्कि अन्य सच्चे साधकों के साथ ध्यान करने और उनके साथ रहने से मिलने वाले आनंद और आशीर्वाद का अनुभव भी कर सकें।
कृपया ध्यान दें :
- केवल वाईएसएस/एसआरएफ़ भक्त ही इन कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं।
- 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अनुमति नहीं है।
- यद्यपि एसआरएफ़ भक्तों का इन संगमों में भाग लेने के लिए स्वागत है, लेकिन उन्हें पास के होटलों में अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। ऐसे होटलों की सूची यहाँ उपलब्ध है।
- चूंकि कार्यक्रम की दिनचर्या व्यस्त होगी, इसलिए कमजोर स्वास्थ्य या विशेष आवश्यकता वाले भक्तों को आवेदन न करने की सलाह दी जाती है।





साधना संगम कैलेंडर
(अक्टूबर-दिसम्बर 2025)
कृपया ध्यान दें : इन संगमों के दौरान प्रविधि कक्षाएँ जिन भाषाओं में संचालित की जाएँगी, वे नीचे दी गई तालिका में प्रत्येक कार्यक्रम के लिए उल्लेखित हैं; हालांकि, आध्यात्मिक सत्संग स्थान के अनुसार अंग्रेज़ी, हिन्दी, बंगाली, तेलुगु या तमिल में से किसी भी भाषा में हो सकते हैं।
प्रविधि कक्षाओं की भाषा
राँची | नोएडा | दक्षिणेश्वर | चेन्नई | इगतपुरी | ||
---|---|---|---|---|---|---|
8-12 अक्टूबर | अंग्रेज़ी (क्रियायोग दीक्षा) | अंग्रेज़ी (क्रियायोग दीक्षा) | बंगाली | तमिल | हिन्दी/अंग्रेज़ी | |
5-9 नवम्बर | अंग्रेज़ी (क्रियायोग दीक्षा) | कोई संगम नहीं | अंग्रेज़ी (क्रियायोग दीक्षा) | कोई संगम नहीं | हिन्दी/अंग्रेज़ी | |
3-7 दिसम्बर | हिन्दी (क्रियायोग दीक्षा) | हिन्दी (क्रियायोग दीक्षा) | हिन्दी | कोई संगम नहीं | कोई संगम नहीं |
कार्यक्रमों के विवरण कुछ इस प्रकार होंगे :
बुधवार
सुबह 07:00 से 08:30 बजे तक
शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान
सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक
कीर्तन और सुभारम्भ सत्संग
दोपहर 02:30 से 04:00 बजे तक
शक्ति-संचार व्यायामों का पुनरवलोकन
शाम 05:30 से 07:30 बजे तक
शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान
रात्रि 08:15 से 09:15 बजे तक
वीडियो शो
गुरुवार
सुबह 07:00 से 08:30 बजे तक
शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान
सुबह 09:30 से 10:30 बजे तक
हं-सः प्रविधि का पुनरवलोकन
सुबह 11:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
आध्यात्मिक प्रवचन
दोपहर 03:00 से 04:00 बजे तक
ओम् प्रविधि का पुनरवलोकन
शाम 05:30 से 08:30 बजे तक
शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान
शुक्रवार
सुबह 07:00 से 08:30 बजे तक
शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान
सुबह 09:30 से 10:30 बजे तक
आध्यात्मिक प्रवचन
सुबह 11:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
आध्यात्मिक प्रवचन / प्रश्नोंत्तर सत्र
दोपहर 03:00 से 04:00 बजे तक
कॉस्मिक चैंट्स
शाम 05:30 से 08:00 बजे तक
शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान
शनिवार
सुबह 07:00 से 08:30 बजे तक
शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान
सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
क्रियायोग पुनरवलोकन एवं जाँच और सत्संग (उन भक्तों के लिए जो क्रियावान् नहीं हैं)
दोपहर 03:00 से 04:00 बजे तक
आध्यात्मिक प्रवचन
शाम 05:30 से 07:30 बजे तक
शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान
कृपया ध्यान दें : जिन कार्यक्रमों में क्रियायोग दीक्षा शामिल है, शनिवार के कार्यक्रम में निम्नलिखित परिवर्तन होंगे :
सुबह 08:30 से 11:30 बजे तक
क्रियायोग दीक्षा
सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक
सत्संग (उन भक्तों के लिए जो क्रियावान् नहीं हैं)
दोपहर 02:30 से 04:00 बजे तक
क्रियायोग पुनरवलोकन एवं जाँच
शाम 05:30 से 07:30 बजे तक
शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान
रविवार
सुबह 07:00 से 08:30 बजे तक
शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान
सुबह 10:30 से 11:00 बजे तक
कीर्तन और ध्यान
सुबह 11:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
समापन सत्संग
दोपहर 12:00 से 12:15 बजे तक
समापन विचार और प्रसाद
शाम 04:00 से 07:30 बजे तक
शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान

ध्यान प्रविधियों पर कक्षाएँ और प्रवचन :
- वाईएसएस ध्यान प्रविधियाँ — शक्ति संचार व्यायाम, हं-स: प्रविधि, और ओम् प्रविधि — को समझाया और प्रदर्शित किया जाएगा। जैसा कि ऊपर साझा किए गए साधना संगम कैलेंडर में बताया गया है, ये कक्षाएँ विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएँगी।
- गुरुदेव के आदर्श-जीवन सिद्धांतों पर प्रवचन भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। ये प्रवचन अंग्रेज़ी, हिन्दी, बंगाली, तेलुगू और तमिल में आयोजित किए जा सकते हैं।
कार्यक्रम :
- प्रत्येक स्थान पर कार्यक्रम बुधवार की सुबह शुरू होगा और रविवार की शाम को समाप्त होगा।
- सभी भक्तों के पास चार अतिरिक्त दिन रुकने का विकल्प होगा — वे कार्यक्रम से दो दिन पहले (सोमवार सुबह तक) आ सकते हैं, और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद (अगले मंगलवार की रात) दो अतिरिक्त दिन रुक सकते हैं।
- गुरुजी के आश्रम/रिट्रीट सेंटर में लगातार आठ दिन बिताने से, भक्तों को आराम, विश्राम और आध्यात्मिक कायाकल्प के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आप तदनुसार अपने आगमन और प्रस्थान की योजना बना सकते हैं।
आवास:
- महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग साझा/छात्रावास-शैली आवास प्रदान किया जाएगा। परिवार के सदस्य कृपया तदनुसार योजना बनाएँ और अपना सामान पैक करें।
- जिन भक्तों को आवास या आहार विशेष आवश्यकता है वे कृपया अपनी व्यवस्था स्वयं कर सकते हैं। आसपास के होटलों की सूची नीचे दी गई है।
पहले-आएँ, पहले-पाएँ :
- सभी पांच स्थानों पर उपलब्ध सीमित आवास सुविधाओं के कारण, पंजीकरण की पुष्टि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
- कृपया ध्यान दें कि यदि आपके पंजीकरण की पुष्टि हो गई है लेकिन आप इसमें भाग लेने में सक्षम नहीं हैं, तो पंजीकरण शुल्क न तो वापस किया जाएगा और न ही किसी अन्य व्यक्ति को हस्तांतरित किया जाएगा।
प्रेषण : पंजीकरण शुल्क 2,500 रु. प्रति व्यक्ति है। इस शुल्क में भोजन शुल्क शामिल है। यदि आपको पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना कठिन लग रहा है, तो कृपया हमसे संपर्क करें।
पंजीकरण की जानकारी
अक्टूबर-दिसम्बर 2025 में आयोजित किए जाने वाले संगम के पंजीकरण प्रक्रिया अब शुरू!
पंजीकरण प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :
भक्त पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण :
त्वरित और सुगम पंजीकरण के लिए कृपया नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन पंजीकरण करें :
हेल्पडेस्क से संपर्क करके पंजीकरण :
कृपया (0651 6655 555) पर कॉल करें या राँची आश्रम हेल्पडेस्क को ईमेल करें और निम्नलिखित विवरण प्रदान करें :
- आपका पूरा नाम
- उम्र
- पता
- ईमेल, और फ़ोन नम्बर
- वाईएसएस पाठमाला पंजीकरण नम्बर (या एसआरएफ़ सदस्यता नम्बर)
- आपके प्रस्तावित आगमन और प्रस्थान की तारीखें।
आपके मोबाइल या ईमेल पते पर भेजे गए भुगतान लिंक के माध्यम से आप राशि भेज सकते हैं।
एसआरएफ़ भक्तों के लिए पंजीकरण :
- हम इच्छुक एसआरएफ़ भक्तों से अनुरोध करते हैं कि वे ईमेल द्वारा वाईएसएस हेल्पडेस्क से संपर्क करें और ऊपर बताए अनुसार अपने सभी विवरण प्रदान करें।
- यद्यपि एसआरएफ़ भक्तों का समारोह में भाग लेने के लिए स्वागत है, और वे कार्यक्रम स्थल पर भोजन कर सकते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे पास के किसी भी होटल में अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करें।
कृपया ध्यान दें :
- एक भक्त को केवल एक संगम में भाग लेने की अनुमति है।
- किसी स्थान विशेष के लिए रजिस्ट्रेशन पहले भी बंद हो सकता है, यदि उस स्थान के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन अंतिम तिथि से पहले ही उच्चतम सीमा तक पहुँच गए हैं।
- सफल पंजीकरण के बाद आपको ईमेल, व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त होगी। यदि आपको ऐसी कोई सूचना नहीं मिलती है, तो कृपया वाईएसएस राँची हेल्पडेस्क पर कॉल (0651 6655 555) या ईमेल (helpdesk@yssi.org) द्वारा संपर्क करें।
- केवल वाईएसएस/एसआरएफ़ भक्त ही इन कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं।
- 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अनुमति नहीं है।
इन संगमों में भाग लेने वाले सभी क्रियावानों को, क्रियायोग दीक्षा प्राप्त करने वाले नए भक्तों के साथ, क्रियायोग दीक्षा समारोह में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
क्रियायोग दीक्षा के लिए पात्रता
- क्रियायोग दीक्षा प्राप्त करने की पात्रता वाईएसएस पाठों के साथ संलग्न प्रश्नावली के संतोषजनक उत्तर जमा करने पर निर्भर है।
- जैसा कि आप प्रश्नावली में देखेंगे, क्रियायोग प्राप्त करने हेतु योग्य होने के लिए, भक्त को कई महीनों तक नियमित रूप से पहली तीन मूलभूत योगदा प्रविधियों का अभ्यास करना आवश्यक है।
- आपको वाईएसएस गुरु परम्परा और योगदा सत्संग पथ के प्रति भक्ति और निष्ठा का हस्ताक्षरित क्रियायोग शपथ पत्र भी जमा करना होगा।
कृपया ध्यान दें : यदि आप क्रियायोग आवेदन करना चाहते हैं, परंतु आपने प्रश्नावली के उत्तर अभी तक नहीं भेजे हैं, तो आप अपने उत्तर उस स्थान के पते पर भेज सकते हैं जहाँ आप संगम में भाग लेंगे ताकि संन्यासीगण उनकी जाँच कर सकें।
क्रियायोग दीक्षा समारोह में भागीदारी :
- वे जो समारोह में क्रियायोग दीक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो क्रियायोग पाठमाला प्राप्त कर चुके हैं लेकिन किसी समारोह में भाग नहीं लिया है; और साथ ही, वे क्रियावान् जिन्होंने औपचारिक दीक्षा प्राप्त कर ली है, लेकिन समारोह में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें कम से कम एक दिन पहले संबंधित स्थान पर पंजीकरण कराना होगा, और समारोह में आवश्यक प्रवेश पत्र लाना होगा।
- क्रियायोग दीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराते समय और पुनरवलोकन कक्षा में भाग लेते समय कृपया अपना क्रियावान् पहचान पत्र लाएँ और दिखाएँ।
सदैव की भाँति, विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के लिए वालंटियर भक्तों की आवश्यकता होगी, जैसे कि रजिस्ट्रेशन डेस्क, आवास, ऑडियो-विजुअल, भोजन, साफ़-सफ़ाई, प्रवेशक कार्य (ushering), इत्यादि। इनमें से कुछ क्षेत्रों में वालंटियर की आवश्यकता समारोह प्रारम्भ होने से एक या दो दिन पूर्व से होगी। यदि आप वालंटियर बनना चाहते हैं, कृपया तदनुसार रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र में इंगित करें।
आपके दान की आवश्यकता है
इन संगमों के आयोजन में होने वाले व्यय की आपूर्ति के लिए हम आपसे योगदान का अनुरोध करते हैं। पंजीकरण शुल्क को कम रखा गया है ताकि सीमित आय वाले भक्त भी भाग ले सकें। हम उनके आभारी हैं जो अधिक बड़े योगदान देने में सक्षम हैं, जिससे हम शुल्क को कम रख सकते हैं तथा इस प्रकार सभी सच्चे साधक गुरुदेव के आतिथ्य सत्कार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पंजीकरण और पूछताछ के लिए संपर्क विवरण
योगदा सत्संग शाखा मठ — राँची
परमहंस योगानन्द पथ
राँची 834 001
फ़ोन : (0651) 6655 555 (सोमवार-शनिवार, सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक)
ईमेल : helpdesk@yssi.org