योगदा सत्संग पाठों के नए हिन्दी संस्करण के लिए नामांकन अब आरम्भ!

7 जनवरी, 2024

हमें आपको यह सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि योगदा सत्संग आत्म-साक्षात्कार पाठमाला  के नए संस्करण का हिन्दी अनुवाद अब उपलब्ध है एवं इन हिन्दी पाठों  के लिए नामांकन अब शुरू हो चुका है।

हमारे गुरुदेव श्री श्री परमहंस योगानन्द के पावन आविर्भाव दिवस 5 जनवरी, 2024 के दिन, इन पाठों का वाईएसएस नोएडा आश्रम में आयोजित किए गए एक विशेष सार्वजनिक समारोह में विमोचन किया गया। इन पाठों  का प्रेषण अब आरम्भ हो चुका है।

इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

योगदा-सत्संग-पाठ-परिचयात्मक-पाठ-फोटो-2

आप वाईएसएस डिवोटी पोर्टल के माध्यम से, इन पाठों  के लिए ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं। यदि डिवोटी पोर्टल पर आपका खाता नहीं है तो कृपया इसे बना लें

आने वाली वैश्विक सभ्यता के लिए जिस विशेष आध्यात्मिक प्रणाली को स्थापित करने हेतु परमहंस योगानन्दजी को नियुक्त किया गया था, वे इन योगदा सत्संग पाठों  को उस प्रणाली की शिक्षाओं के सबसे महत्त्वपूर्ण भाग के रूप में देखते थे।

पाठों  के विषय में अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।

अधिक जानकारी के लिए कृपया वाईएसएस हेल्प डेस्क (0651) 6655 555 पर फोन द्वारा, सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक सम्पर्क करें, या [email protected] पर ईमेल करें।

योगदा सत्संग पाठमाला अंग्रेज़ी, तमिल और तेलुगु में भी उपलब्ध हैं और अन्य भारतीय भाषाओं में भी इनका अनुवाद किया जा रहा है। हमें आशा है कि ये भी निकट भविष्य में उपलब्ध होंगे, जिससे परमहंस योगानन्दजी की शिक्षाएँ अधिक-से-अधिक साधकों को उपलब्ध हो सकेंगी।

शेयर करें