विशेष स्मारक सिक्का अब खरीद के लिए उपलब्ध है

20 जुलाई, 2020

29 अक्टूबर, 2019 को, माननीय वित्त मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारमण ने, श्री श्री परमहंस योगानन्दजी की 125वीं जयंती को सम्मानित करने के लिए एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया। इस महत्वपूर्ण घटना पर हमारे प्रारंभिक समाचार लेख के आगे (पूरा लेख पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें), हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि सीमित संख्या में सिक्के अब वाईएसएस से खरीदे जाने के लिए, केवल भारत के भीतर, उपलब्ध हैं। (कृपया ध्यान दें कि हम इस सिक्के को विदेशों में बेच या शिप नहीं कर पाएंगे, क्योंकि भारत के बाहर स्मारक सिक्कों की बिक्री या निर्यात पर भारत सरकार का प्रतिबंध है)।

Swami Chidananda launching the Commemorative Coin
वाईएसएस/एसआरएफ़ के अध्यक्ष श्री श्री स्वामी चिदानन्दजी हैदराबाद में नए जारी सिक्के को प्रदर्शित करते हुए, नवम्बर 2019।

सिक्के के बारे में

सिक्के के मुख पर भारत का राजकीय प्रतीक अशोक चिह्न है, जो हिन्दी में “भारत” तथा अंग्रेज़ी में “India” द्वारा घिरा हुआ है। नीचे “₹ 125” मूल्य दिया गया है, जो 125वीं जन्म वर्षगाँठ का सूचक है। सिक्के की पीठ पर श्री श्री परमहंस योगानन्दजी की लोकप्रिय छवि है। छवि को घेरते हुए हिन्दी और अंग्रेज़ी में “परमहंस योगानन्द की 125वीं जयंती” उकेरा गया है।

प्रस्तुतीकरण

सिक्का एक सुंदर कलेक्टर केस में प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में परमहंस योगानन्दजी के जीवन और कार्य के बारे में एक संक्षिप्त विवरण शामिल है। सिक्के इकट्ठा करने वालों की जानकारी के लिए, सिक्के की धातु संरचना की एक सूची भी इसमें शामिल है।

कीमत :

भारत के भीतर ₹  5,000 (शिपिंग और पैकेजिंग सहित)

शिपिंग :

सिक्का केवल भारत के भीतर ही भेजा जाएगा।
ऑर्डर देने के 5-7 दिनों के भीतर प्रेषण होगा।
(कोविड -19 स्थिति के कारण, कुछ क्षेत्रों में डिलीवरी में देरी हो सकती है)

ऑर्डर कैसे करें :

ऑनलाइन :  आप YSS Bookstore पर इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं

News Archive for 125th Birth Anniversary

शेयर करें