
हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे पूजनीय अध्यक्ष श्री श्री स्वामी चिदानन्द गिरि की जनवरी-फरवरी 2023 के दौरान भारत आने की योजना है। इस अवधि के दौरान, स्वामीजी हमारे वाईएसएस आश्रमों का दौरा करेंगे और 12 से 16 फरवरी, 2023 तक हैदराबाद में एक विशेष कार्यक्रम का संचालन करेंगे। हैदराबाद में इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी भक्तों का स्वागत है। जैसे ही उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा, हम इस कार्यक्रम और पंजीकरण प्रक्रिया का पूरा विवरण आपके साथ साझा करेंगे।
कृपया ध्यान दें: हैदराबाद में कार्यक्रम और इसमें पूजनीय अध्यक्ष का शामिल होना कोविड यात्रा प्रतिबंधों और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर निर्भर करेगा जो आयोजन से पहले लागू हो रहे होंगे।