छः घंटे का विशेष ध्यान-सत्र

(परमहंस योगानन्दजी और
स्वामी श्रीयुक्तेश्वरजी के सम्मान में)

शनिवार, 8 मार्च, 2025

सुबह 7:40 बजे

– दोपहर 2:00 बजे

(भारतीय समयानुसार)

कार्यक्रम के विवरण

तुम्हारी स्थिर दैनिक आध्यात्मिक प्रगति के अलावा और किसी बात का कोई महत्त्व नहीं है; और उसके लिए क्रियायोग का उपयोग करो।

— स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि

हमारे प्रिय गुरुदेव परमहंस योगानन्दजी और वाईएसएस/एसआरएफ मार्ग के भक्तों के परमगुरु स्वामी श्रीयुक्तेश्वरजी की महासमाधि के विशेष दिनों के उपलक्ष्य में, वाईएसएस संन्यासियों द्वारा शनिवार, 8 मार्च को छः घंटे का ऑनलाइन ध्यान-सत्र का आयोजन किया गया।

इस ध्यान-सत्र की शुरुआत शक्तिसंचार व्यायाम के अभ्यास से हुई, उसके बाद प्रार्थना, प्रेरणादायक पठन, तथा चेंटिंग और ध्यान-सत्र हुए। सत्र का समापन परमहंस योगानन्दजी की आरोग्यकारी प्रविधि के अभ्यास और समापन प्रार्थना के साथ हुआ।

शनिवार, 8 मार्च को ध्यान का कार्यक्रम इस प्रकार था :

  • शक्तिसंचार व्यायाम – सुबह 7:40 से 8:00 बजे तक (भारतीय समयानुसार)
  • पहला सत्र – सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक (भारतीय समयानुसार)
  • दूसरा सत्र – सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक (भारतीय समयानुसार)

इस विशेष अवसर पर विभिन्न आश्रमों, केन्द्रों और मंडलियों ने भी भक्तों के लिए व्यक्तिगत कार्यक्रम आयोजित किए।

इस शुभ अवसर पर, यदि आप कोई दान देना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके हमारी वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। आपका योगदान न केवल हमें कई मानवीय गतिविधियों को करने में मदद करता है, बल्कि महान् गुरुओं के प्रति आपके शाश्वत प्रेम और अटूट भक्ति को भी दर्शाता है।

नए आगंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ ए योगी

विश्वभर में एक आध्यात्मिक उत्कृष्ट कृति के रूप में सराही जाने वाली इस पुस्तक के विषय में परमहंसजी प्रायः कहा करते थे, “जब मैं चला जाऊँगा यह पुस्तक मेरी सन्देशवाहक होगी।”

वाईएसएस पाठमाला

एक गृह-अध्ययन पाठमाला जो आपके जीवन को ऐसे असाधारण ढंग से रूपांतरित कर देती है जिसकी आपने कभी कल्पना भी न की होगी, और आपको एक संतुलित एवं सफल जीवन जीने में सहायता करती है।

शेयर करें