प्रत्येक माह के पहले रविवार की सुबह को वाईएसएस संन्यासी द्वारा अंग्रेज़ी में संचालित तीन घंटे के लम्बे ध्यान-सत्र में शामिल होने के लिए हम आपको आमंत्रित करते हैं। यह ध्यान-सत्र शक्ति-संचार व्यायाम के अभ्यास, जिसे कि एक वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ-साथ किया जाता है, से प्रारम्भ होता है। इसके पश्चात वाईएसएस संन्यासी ध्यान संचालित करते हैं।
ऑनलाइन ध्यान-सत्र आरम्भिक प्रार्थना से शुरू किए जाते हैं, इसके पश्चात प्रेरणात्मक पठन, चैंटिंग तथा मौन ध्यान की अवधि होती है। मौन ध्यान की अवधियों में परिवर्तन हो सकता है परन्तु सामान्यतः ये लगभग 45 मिनट की होती हैं। इन ध्यान-सत्रों का समापन, परमहंस योगानन्दजी की आरोग्यकारी प्रविधि के अभ्यास तथा समापन प्रार्थना द्वारा किया जाता है।
सूचनाः
जैसे-जैसे महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा है और हालात सामान्य होते जा रहे हैं, हमने अपने आश्रमों, केंद्रों व् मंडलियों में (व्यक्तिगत व् उपस्थित) सामूहिक ध्यान फिर से आरंभ कर दिया है। इस कारण से, अप्रैल 2022 से, रविवार को संन्यासियों द्वारा संचालित ध्यान केवल महीने के पहले रविवार को ही आयोजित होंगे।
समय-सूची (अप्रैल 2022 से )
प्रत्येक माह का पहला रविवार
अंग्रेज़ी
सुबह 6:10 – 9:30 बजे तक(भारतीय समयानुसार)
ऑनलाइन ध्यान-सत्र में कोई भी भाग ले सकता है। इस ध्यान-सत्र में शामिल होने के लिए कृपया नीचे दिए गए ज़ूम लिंक या यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें:
कृपया ध्यान दें: इन ध्यान-सत्रों की रिकॉर्डिंग अब उस दिन (रविवार) रात 10:00 बजे तक YouTube पर उपलब्ध रहेगी।
