प्रत्येक माह के पहले रविवार की सुबह को वाईएसएस संन्यासी द्वारा अंग्रेज़ी में संचालित तीन घंटे के लम्बे ध्यान-सत्र में शामिल होने के लिए हम आपको आमंत्रित करते हैं। यह ध्यान-सत्र शक्ति-संचार व्यायाम के अभ्यास, जिसे कि एक वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ-साथ किया जाता है, से प्रारम्भ होता है। इसके पश्चात वाईएसएस संन्यासी ध्यान संचालित करते हैं।
ऑनलाइन ध्यान-सत्र आरम्भिक प्रार्थना से शुरू किए जाते हैं, इसके पश्चात प्रेरणात्मक पठन, चैंटिंग तथा मौन ध्यान की अवधि होती है। मौन ध्यान की अवधियों में परिवर्तन हो सकता है परन्तु सामान्यतः ये लगभग 45 मिनट की होती हैं। इन ध्यान-सत्रों का समापन, परमहंस योगानन्दजी की आरोग्यकारी प्रविधि के अभ्यास तथा समापन प्रार्थना द्वारा किया जाता है।
समय-सूची
प्रत्येक माह का पहला रविवार
अंग्रेज़ी
सुबह 6:10 – 9:30 बजे तक(भारतीय समयानुसार)
ऑनलाइन ध्यान-सत्र में कोई भी भाग ले सकता है। इस ध्यान-सत्र में शामिल होने के लिए कृपया नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें:
कृपया ध्यान दें :
- इन ध्यान सत्रों का सीधा प्रसारण अभी सिर्फ़ YouTube पर किया जा रहा है।
- इन ध्यान-सत्रों की रिकॉर्डिंग अब अगले दिन, (सोमवार) रात 10:00 बजे तक (भारतीय समयानुसार) YouTube पर उपलब्ध रहेगी।
- ये ऑनलाइन ध्यान-सत्र उन दिनों आयोजित नहीं किए जाएंगे जब संन्यासियों द्वारा विशेष कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हों।
