योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया प्रतिवर्ष जन्माष्टमी मनाती है — भारत के प्रिय अवतार भगवान् कृष्ण का जन्मोत्सव, जिनकी शिक्षाएँ भगवद्गीता में समाहित हैं। यह आनन्दमय वार्षिक उत्सव इस वर्ष 16 अगस्त को है।
हम अत्यंत प्रसन्नतापूर्वक यह घोषणा कर रहे हैं कि शनिवार, 16 अगस्त को, वाईएसएस/एसआरएफ़ अध्यक्ष श्री श्री स्वामी चिदानन्द गिरि, जन्माष्टमी के अवसर पर तीन घंटे का एक विशेष ध्यान आयोजित करेंगे। यह ध्यान लॉस एंजिलिस स्थित एसआरएफ़ अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय से शाम 7:30 से 10:30 बजे तक (भारतीय समयानुसार) सीधा प्रसारित किया जाएगा। ध्यान के दौरान, योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के संन्यासियों का कीर्तन समूह भारत से सीधे प्रसारण के माध्यम से स्वामी चिदानन्दजी से कुछ समय के लिए भक्तिपूर्ण कीर्तन के लिए जुड़ेगा।
यह विशेष ध्यान अंग्रेज़ी में आयोजित किया जाएगा, और समकालिक अनुवाद हिन्दी तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, हिन्दी, तमिल और तेलुगु तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में उपशीर्षक कार्यक्रम के पश्चात् यथाशीघ्र वीडियो में जोड़ दिए जाएँगे।
कृपया ध्यान दें :
- इस कार्यक्रम में सहभागिता केवल सीधे प्रसारण के माध्यम से ही होगी, और यह वीडियो सीधे प्रसारण के पश्चात् देखने के लिए उपलब्ध रहेगा।
- कार्यक्रम से पूर्व, अपने स्थानीय समयानुसार आरम्भ समय जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें।

कृपया ध्यान दें : यदि आप zoom के माध्यम से शामिल होने में असमर्थ हैं, तो कृपया नीचे दिए गएYouTube के द्वारा जुड़ें।
समकालिक अनुवाद सुनने के लिए :
समकालिक अनुवाद (केवल Zoom पर सीधे प्रसारण के दौरान) हिन्दी तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। इनमें से किसी एक भाषा में कार्यक्रम सुनने हेतु :
- Zoom के माध्यम से जुड़ें। (Zoom लिंक कार्यक्रम से पूर्व यहीं उपलब्ध कराया जाएगा।) हमारा सुझाव है कि कार्यक्रम के आरम्भ से कुछ मिनट पूर्व जुड़ें।
- आपके Zoom विंडो के निचले भाग में स्थित टूलबार में “Interpretation” बटन पर क्लिक करें। (यदि आपको वह विकल्प न दिखाई दे, तो “More” बटन पर क्लिक करें और फिर दिखाई देने वाले मेन्यू में से “Interpretation” का चयन करें।)
- सूची से भाषा का चयन करें।
- जैसे ही सत्संग आरंभ होगा, आप अपनी चयनित भाषा में समकालिक अनुवाद सुनेंगे।
यदि आपको तकनीकी सहायता की आवश्यकता है, तो कृपया हमारे सहायता केन्द्र से ईमेल ([email protected]) के माध्यम से अथवा (0651) 6655 555 पर फ़ोन करके संपर्क करें।