वाईएसएस/एसआरएफ़ अध्यक्ष
स्वामी चिदानन्द गिरि के साथ
जन्माष्टमी पर तीन घंटे का ध्यान

शनिवार, 16 अगस्त

शाम 7:30 बजे

– रात्रि 10:30 बजे

(भारतीय समयानुसार)

कार्यक्रम के विवरण

प्रत्येक वर्ष योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया जन्माष्टमी — भारत के प्रिय अवतार भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाती है, जिनके उपदेश भगवद्गीता में समाहित हैं। यह आनन्दमय वार्षिक उत्सव इस वर्ष शनिवार, 16 अगस्त को मनाया गया।

जन्माष्टमी के इस विशेष दिवस पर, वाईएसएस/एसआरएफ़ अध्यक्ष श्री श्री स्वामी चिदानन्द गिरि ने तीन-घंटे का एक विशेष ध्यान सत्र आयोजित किया, जिसे लॉस एंजिलिस स्थित सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय से रात्रि 7:30 से 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक सीधा प्रसारित किया गया। इस ध्यान के दौरान, योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के संन्यासियों का कीर्तन समूह भी भारत से सीधे प्रसारण के माध्यम से स्वामी चिदानन्दजी के साथ भक्तिपूर्ण कीर्तन के कुछ सत्रों के लिए जुड़ा।

यह विशेष ध्यान अंग्रेज़ी में आयोजित किया गया था और इसके सीधे प्रसारण के दौरान इसका हिन्दी तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में समकालिक (simultaneous) अनुवाद उपलब्ध था। वीडियो में हिन्दी, तमिल और तेलुगु तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में उपशीर्षक शीघ्र अति शीघ्र जोड़े जाएँगे।

यह वीडियो देखने हेतु उपलब्ध रहेगा।

नवागंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

शेयर करें