नववर्ष की पूर्व संध्या पर ध्यान-सत्र

मंगलवार, 31 दिसम्बर, 2024

रात 11:30 बजे (31 दिसम्बर)

– रात 12:15 (1 जनवरी)

(भारतीय समयानुसार)

कार्यक्रम के विवरण

नववर्ष के प्रारम्भ के साथ, आइए हम सब एकाग्रित आध्यात्मिक दृढ़ निश्चय के साथ अपने जीवन के नए युग में प्रवेश करें।

— परमहंस योगानन्द

परमहंस योगानन्दजी के अनुसार, नववर्ष का आगमन आत्मचिंतन का एक आदर्श समय है, जब हम अपने सार्थक लक्ष्यों और आकांक्षाओं पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने इस उद्देश्य को पूरा करने में सहायता के लिए नववर्ष का स्वागत ध्यान के साथ करने की परंपरा प्रारंभ की।

नए साल का स्वागत करने के इस विशेष अनुभव का आनंद लेने के लिए, वाईएसएस संन्यासी के नेतृत्व में नए साल की पूर्व संध्या पर एक विशेष ध्यान-सत्र का आयोजन किया गया।

हमारे आश्रमों, ध्यान केन्द्रों और मंडलियों में भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर ध्यान-सत्र का आयोजन किया गया।

नववर्ष के इस अवसर पर, परमहंस योगानन्दजी के आध्यात्मिक और मानवीय कार्यों में योगदान देने के लिए आपका स्वागत है। कृपया दान करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ :

नवागंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

शेयर करें