नववर्ष की पूर्व संध्या पर ध्यान-सत्र

बुधवार, 31 दिसम्बर, 2025

रात 11:30 बजे (31 दिसम्बर)

– रात 12:15 (1 जनवरी)

(भारतीय समयानुसार)

नववर्ष पूर्व संध्या ध्यान - 31 दिसम्बर, 2025

कार्यक्रम के विवरण

नववर्ष की कल्पना एक ऐसे उद्यान के रूप में कीजिए, जिसे विकसित करने का उत्तरदायित्त्व आपका है। इस भूमि में अच्छी आदतों के बीज बोयें, तथा अतीत की चिन्ताओं और अनुचित कार्यों को जड़ से उखाड़ फेंकें।

— परमहंस योगानन्द

परमहंस योगानन्दजी ने नववर्ष के आगमन पर सामूहिक ध्यान की प्रथा प्रारंभ की थी। उन्होंने भक्तों को प्रोत्साहित किया कि वे नव वर्ष का स्वागत गहन ध्यान के साथ करें और बुरी आदतों को त्याग कर उनके स्थान पर अच्छी आदतों को अपनाने का दृढ़ संकल्प लें।

हम आपको नववर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार, 31 दिसम्बर, रात 11:30 बजे से गुरुवार, 1 जनवरी, रात 12:15 बजे (भारतीय समयानुसार) तक एक विशेष ऑनलाइन सामूहिक ध्यान में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करते हैं। यह ध्यान वाईएसएस के एक संन्यासी द्वारा अंग्रेजी में संचालित किया जाएगा।

कृपया ध्यान दें : जो उपरोक्त समय पर इस ध्यान में भाग लेने में असमर्थ हैं, उनके लिए इसकी रिकॉर्डिंग मंगलवार, 6 जनवरी, रात्रि 10:00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक YouTube पर देखने के लिए उपलब्ध रहेगी।

New Year Eve Meditation - December 31, 2025

नववर्ष का स्वागत ध्यान के साथ करने का यह अनूठा तरीका हमारे वाईएसएस के आश्रमों तथा कुछ केन्द्रों और मण्डलियों में भी अपनाया जाता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने निकटतम वाईएसएस केन्द्र से संपर्क करें।

नववर्ष के इस अवसर पर, परमहंस योगानन्दजी के आध्यात्मिक और मानवीय कार्यों में योगदान देने के लिए आपका स्वागत है। कृपया दान करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ।

नए आगंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ ए योगी

विश्वभर में एक आध्यात्मिक उत्कृष्ट कृति के रूप में सराही जाने वाली इस पुस्तक के विषय में परमहंसजी प्रायः कहा करते थे, “जब मैं चला जाऊँगा यह पुस्तक मेरी सन्देशवाहक होगी।”

वाईएसएस पाठमाला

एक गृह-अध्ययन पाठमाला जो आपके जीवन को ऐसे असाधारण ढंग से रूपांतरित कर देती है जिसकी आपने कभी कल्पना भी न की होगी, और आपको एक संतुलित एवं सफल जीवन जीने में सहायता करती है।

शेयर करें