परमहंस योगानन्द महासमाधि दिवस

विशेष ध्यान

शुक्रवार, 7 मार्च, 2025

सुबह 6:30 बजे

– सुबह 8:00 बजे

(भारतीय समयानुसार)

कार्यक्रम के विवरण

मेरा शरीर नहीं रहेगा, परन्तु मेरा कार्य चलता रहेगा। और मेरी चेतना विद्यमान रहेगी।

— परमहंस योगानन्द

महासमाधि एक ईश्वर-साक्षात्कार प्राप्त योगी की भौतिक शरीर से अंतिम सचेतन रूप में देह त्याग की प्रक्रिया है। हमारे प्रिय गुरुदेव श्री श्री परमहंस योगानन्दजी की पावन महासमाधि के शुभ अवसर पर, वाईएसएस संन्यासी द्वारा ऑनलाइन ध्यान-सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कीर्तन, प्रेरणादायक पठन एवं ध्यान-सत्र शामिल थे।

इस अवसर पर विभिन्न आश्रमों, केन्द्रों और मंडलियों में भी व्यक्तिगत रूप से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह विशेष दिन भक्तों द्वारा गुरु-प्रणामी के रूप में कृतज्ञता प्रकट करने का दिन भी माना जाता है, यह गुरु के प्रति सम्मान और उनके द्वारा प्रदान किए गए आध्यात्मिक आशीर्वादों के प्रति आभार प्रकट करने का एक माध्यम है। इस दान को ऑनलाइन करने के लिए आपका स्वागत है। आपका उदार योगदान उनकी प्रेरणादायक शिक्षाओं के प्रसार में सहायक होगी।

नवागंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

शेयर करें