योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया/सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फे़लोशिप केन्द्रों का लक्ष्य, परमेश्वर के साथ सम्पर्क स्थापित करना है। आप नहीं जानते कि जब भक्त प्रभु के नाम में एकत्रित होते हैं, तो परमपिता कितने प्रसन्न होते हैं।
— परमहंस योगानन्द
योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (वाईएसएस) ऑनलाइन ध्यान केंद्र को वाईएसएस/एसआरएफ़ अध्यक्ष श्री श्री स्वामी चिदानंद गिरि द्वारा 31 जनवरी, 2021 को लॉन्च किया गया था। तब से, यह वाईएसएस भक्तों और मित्रों को भारत और दुनिया भर के कई अन्य लोगों के साथ संगति में सामूहिक ध्यान के आशीर्वाद साझा करने का अवसर प्रदान कर रहा है।
हम आपको प्रत्येक मंगलवार शाम को वाईएसएस संन्यासी द्वारा संचालित ध्यान-सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। यह ध्यान-सत्र शक्ति-संचार व्यायाम के अभ्यास, जिसे कि एक वीडिओ रिकॉर्डिंग के साथ-साथ किया जाता है, से प्रारम्भ होता है। इसके पश्चात वाईएसएस संन्यासी ध्यान संचालित करते हैं।
ऑनलाइन ध्यान-सत्र आरम्भिक प्रार्थना, पठन तथा चैंटिंग से शुरू हो कर निर्देशित ध्यान के सत्र तथा परमहंस योगानन्दजी की आरोग्यकारी प्रविधि के अभ्यास तथा समापन प्रार्थना पर समाप्त होते हैं।
समय-सारणी (1 अप्रैल 2022 से )
प्रत्येक माह का पहला, तीसरा, और पाँचवां (यदि हो तो) मंगलवार
अँग्रेजी में
शाम 6:10 से 7:30 बजे तक
प्रत्येक माह का दूसरा और चौथा मंगलवार
हिन्दी में
शाम 6:10 से 7:30 बजे तक
इन ध्यान-सत्रों में शामिल होने के लिए कृपया नीचे दिए गए ज़ूम लिंक या यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें:
