प्रियजनों,
भारत और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय तनाव की खबरों ने मेरे हृदय में गहरी, प्रार्थनापूर्ण चिंता उत्पन्न कर दी है, जैसा कि मैं जानता हूँ कि आपके हृदय में भी है। मैं हम सभी से आग्रह करता हूँ कि हम विश्वास में दृढ़ बने रहें—शांत, केन्द्रित और ईश्वर की दिव्य शांति की लचीली शक्ति में स्थिर रहें जो हमारे भीतर निवास करती है—क्योंकि ऐसे अशांत समय में, ध्यान करने वाले भक्त दुनिया को एक महत्त्वपूर्ण सेवा प्रदान कर सकते हैं और एक महत्त्वपूर्ण, यद्यपि अप्रत्यक्ष भूमिका निभा सकते हैं।
मैं योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया/सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप के सभी भक्तों और मित्रों को आमंत्रित करता हूँ कि वे मेरे साथ और परमहंस योगानन्दजी के आश्रमों में रहने वाले संन्यासियों के साथ ध्यान के दौरान और दिन भर में विशेष प्रार्थनाएँ करें। गुरुदेव के आध्यात्मिक परिवार और उनके विश्वव्यापी प्रार्थना मण्डल के सदस्यों के रूप में, हम प्रतिदिन ध्यान के बाद उनकी यौगिक आरोग्यकारी प्रविधि का अभ्यास जारी रखें—ईश्वर के असीम आशीर्वादों की कल्पना करते हुए जो पूरे क्षेत्र को आच्छादित कर रहे हैं और पवित्र ओम् स्पन्दन के साथ दिव्य प्रेम की एक शक्तिशाली शक्ति को सद्भाव, सदिच्छा और मतभेदों के आपसी समाधान की ओर मोड़ रहे हैं।
आइए, हम सब मिलकर ईश्वर के आशीर्वाद और प्रकाश का आह्वान करें ताकि सभी के हृदयों को प्रकाशित किया जा सके, उन्हें समझ और स्थायी शांति की ओर मार्गदर्शन मिल सके। केन्द्रित प्रार्थना-स्पंदनों के प्रत्येक प्रसारण के साथ, हम सभी ईश्वर की संतानों के लिए एक उज्जवल भविष्य बुनने में मदद करते हैं, जो दिव्य के ज्ञान-मार्गदर्शन और जीवंत उपस्थिति से उन्नत है।
कृपया जान लें कि मैं आप सभी को अपने प्रेम और प्रार्थनाओं में रखता हूँ। हमारे प्रिय गुरुदेव और परमगुरुओं की आश्रय देने वाली उपस्थिति आपको और आपके प्रियजनों को उस आरामदायक आश्वासन के साथ हमेशा घेरे रहे कि आप हमेशा उनके अनंत प्रेममयी देखभाल में हैं।
ईश्वर और गुरु में निरंतर आशीर्वाद,
स्वामी चिदानन्द गिरि
हम योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया/सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप के अध्यक्ष और आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानन्द गिरिजी के साथ परमहंस योगानन्दजी द्वारा सिखाई गई आरोग्यकारी प्रविधि के अभ्यास में आपका स्वागत करते हैं। जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :



















