जैसा कि आपने समाचारों में देखा होगा, लॉस एंजिलिस, कैलिफ़ोर्निया, जंगल में लगी भीषण आग का सामना कर रहा है, जिनमें से आग उस क्षेत्र में भी लगी है जहाँ सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप लेक श्राइन स्थित है। एसआरएफ़ लेक श्राइन की स्थिति की नवीनतम और विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप वेबसाइट पर उपलब्ध ब्लॉग को देखें।


















