योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया/सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप के अध्यक्ष एवं आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानन्द गिरि ने परमहंस योगानन्द द्वारा 1925 में लॉस एंजिलिस में माउण्ट वॉशिंगटन के पर सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय की स्थापना की 100वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में एक विशेष सत्संग दिया।
योगानन्दजी ने इस स्थान को, जिसे उन्होंने प्रेमपूर्वक सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप मदर सेंटर का नाम दिया था, एसआरएफ़ के संन्यासियों के लिए एक प्रशिक्षण केन्द्र तथा क्रियायोग के प्राचीन विज्ञान को विश्वभर में प्रसारित करने हेतु एक प्रशासनिक केन्द्र के रूप में स्थापित किया था।
1936 में मदर सेंटर में आयोजित एक भक्तिपूर्ण कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने प्रार्थना की थी : “हे परमपिता… हमें आशीर्वाद प्रदान करें कि आपके प्रति हमारे प्रेम द्वारा हम माउण्ट वॉशिंगटन को पृथ्वी पर स्वर्ग बना दें।… जो भी यहाँ आपकी खोज में आएँ, उनमें से प्रत्येक के हृदय में एक सुवाह्य (portable) स्वर्ग स्थापित हो जाए।”
स्वामी चिदानन्दजी का यह विशेष कार्यक्रम लॉस एंजिलिस स्थित सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय से सीधा प्रसारित किया गया।
















