प्रिय आत्मन,
मैं योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया (वाईएसएस) के निदेशक मंडल में हुए दो महत्वपूर्ण परिवर्तनों के बारे में आपको बताना चाहता हूँ।
स्वामी स्मरणानन्दजी, जो 2002 से वाईएसएस निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में और 2007 से महासचिव के पद पर कार्यरत हैं, अब उपाध्यक्ष के लंबे समय से खाली पद का कार्यभार संभालेंगे। मैं स्मरणानन्दजी की महासचिव के रूप में गुरुदेव के प्रिय वाईएसएस के प्रति उनकी निष्ठावान और समर्पित सेवा के लिए विशेष प्रशंसा व्यक्त करना चाहता हूँ। उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में वाईएसएस ने महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है और गुरुदेव की पवित्र क्रियायोग शिक्षाओं का व्यापक प्रसार किया है। निदेशक मंडल, संन्यासियों और समर्पित शिष्यों के समर्थन से, वाईएसएस ने महासचिव के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण लक्ष्य उपलब्ध किए हैं।
स्वामी ईश्वरानन्दजी, जो 2011 से वाईएसएस निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं, योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के महासचिव के रूप में स्वामी स्मरणानन्दजी का स्थान ग्रहण करेंगे। स्वामी ईश्वरानन्दजी ने गुरुदेव के कार्य को वर्षों से कई भूमिकाओं में कुशलतापूर्वक निभाया है। उन्होंने लॉस एंजिलिस में सेल्फ-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप/योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय में पाँच वर्षों तक विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त किया, जहाँ उन्होंने हमारी पूर्व प्रिय अध्यक्ष श्री श्री दया माता के अधीन कार्य किया और विभिन्न प्रशासनिक ज़िम्मेदारियों में उनकी सहायता की।
हम स्वामी स्मरणानन्दजी और स्वामी ईश्वरानन्दजी को उनके नए दायित्वों को पूरा करने में ईश्वर और गुरुओं के आशीर्वाद की कामना करते हैं, और हम सत्यान्वेषी आत्माओं तक क्रियायोग की आत्मा की मुक्तिदायी शिक्षाओं को प्रसारित करने के गुरुदेव के कार्य के निरंतर विकास और प्रसार की आशा करते हैं।
गुरुदेव के प्रेम और सेवा में।
स्वामी चिदानन्दजी गिरि
योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया/सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप के अध्यक्ष