योगदा सत्संग धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारम्भ

14 जुलाई, 2025

8 जून, 2025 को, वाईएसएस चेन्नई आश्रम ने पेरम्बक्कम राजमार्ग पर आश्रम के समीप स्थित मन्नूर गाँव में “योगदा सत्संग धर्मार्थ चिकित्सालय” का शुभारम्भ किया। यह चिकित्सालय मन्नूर तथा आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान कर, समाज की सेवा करने के प्रति आश्रम की सतत प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है।

योगदा संन्यासियों के नेतृत्व में आयोजित उद्घाटन समारोह में लगभग 70 लोगों ने भाग लिया, जिनमें स्थानीय अधिकारी, ग्रामवासी, भक्त और चिकित्सक शामिल थे। संन्यासियों ने चिकित्सकों और अधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह प्रारम्भ किया। स्वामी शुद्धानन्द जी ने एक संक्षिप्त प्रेरक व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने वाईएसएस के उद्देश्यों एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला, जो मानवता की सेवा के महत्त्व पर बल देते हैं। सभी उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

शुभारम्भ के पश्चात् लगभग 50 स्थानीय निवासियों ने निःशुल्क रक्तचाप और रक्त शर्करा की जाँच, तथा सामान्य स्वास्थ्य परामर्श का लाभ उठाया।

मुख्य सड़क पर सुगम पहुँच के साथ स्थित, इस चिकित्सालय में रोगियों के लिए एक आरामदायक प्रतीक्षा कक्ष, एक चिकित्सक कक्ष और औषध वितरण विभाग उपलब्ध है। वर्तमान में, एक सामान्य चिकित्सक सप्ताह में पाँच दिन, कुछ घंटों के लिए परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे, और नाक, कान, गला विशेषज्ञ तथा दंत चिकित्सक जैसे विशेषज्ञ माह में एक बार निःशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे।

शेयर करें