1 सितम्बर, 2025 को वाईएसएस संन्यासी स्वामी ईश्वरानन्द गिरि और स्वामी धैर्यानन्द गिरि ने देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की तथा राज्य में चल रहे बाढ़ राहत कार्यों में सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹25 लाख का एक चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने वाईएसएस संन्यासियों का हार्दिक स्वागत किया, उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया, और राज्य में चल रहे राहत-कार्यों का विवरण साझा किया। उन्होंने प्रभावित लोगों के लिए वाईएसएस के समयोचित सहयोग के लिए हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की।
स्वामी ईश्वरानन्द ने श्री धामी को वाईएसएस के संस्थापक, श्री श्री परमहंस योगानन्द की आध्यात्मिक विरासत से पुस्तकें भी भेंट कीं।


वाईएसएस संन्यासियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
यह सहायता परमहंस योगानन्दजी के इस आदर्श के प्रति वाईएसएस की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है : “दूसरों को आध्यात्मिक, मानसिक और भौतिक सेवा प्रदान करने से आप अपनी निजी आवश्यकताओं को पूरा होते पाएँगे। जब आप दूसरों की सेवा में अपने स्वयं को भुला देंगे, तो आप पाएँगे कि आपका अपना सुख का प्याला बिना माँगे ही भर जाएगा।”
इस दृष्टि से प्रेरित होकर, संस्था सम्पूर्ण भारत में अपने आश्रमों, केन्द्रों और मंडलियों के माध्यम से ज़रूरतमंदों की सेवा करती है।
यदि आप वाईएसएस की राहत गतिविधियों में योगदान करना चाहते हैं, तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ :