आगामी क्रिसमस के पावन अवसर पर, अपनी चेतना में भक्ति का एक नया द्वार खोलें ताकि क्राइस्ट की सर्वव्यापकता आपके भीतर एक नई ऊर्जा के साथ प्रवेश कर सके। हर दिन, हर घंटे, हर सुनहरे क्षण में, क्राइस्ट आपके अज्ञानता के अंधेरे द्वारों पर दस्तक दे रहे हैं। अब, इस पवित्र भोर में, क्राइस्ट विशेष रूप से आपकी आंतरिक पुकार के उत्तर में, आपके भीतर अपनी क्राइस्ट चेतना की सर्वव्यापकता को जगाने के लिए आ रहे हैं।
— परमहंस योगानन्द
क्रिसमस के पावन अवसर पर, योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के एक संन्यासी ने ईसा मसीह के जन्म के सम्मान में अंग्रेजी में एक विशेष ध्यान-सत्र का आयोजन किया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में भक्तिपूर्ण चैंटिंग, पठन और ध्यान-सत्र की अवधियाँ शामिल थीं एवं इसका समापन परमहंस योगानन्दजी की आरोग्यकारी प्रविधि और प्रार्थना के साथ हुआ।
वाईएसएस/एसआरएफ़ के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द गिरि जी की ओर से एक क्रिसमस संदेश
क्रिसमस के अवसर पर वाईएसएस/एसआरएफ़ के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द गिरि का विशेष संदेश पढ़ने के लिए कृपया नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
इस अवसर पर वाईएसएस आश्रमों, केन्द्रों और मण्डलियों ने भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए।
यदि इस अवसर पर आप कोई अनुदान देना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आपके योगदान के लिए हम तहेदिल से आभार प्रकट करते हैं।
















