लाहिड़ी महाशय आविर्भाव दिवस

विशेष ऑनलाइन ध्यान

शनिवार, 30 सितम्बर, 2023

सुबह 6:30 बजे

– सुबह 8:00 बजे

(भारतीय समयानुसार)

कार्यक्रम के विवरण

तुम्हें सच्चे जिज्ञासुओं को क्रियायोग के माध्यम से आध्यात्मिक दिलासा देने के लिए चुना गया है। पारिवारिक बन्धनों और भारी सांसारिक कर्तव्यों से दबे लाखों लोगों को उनके समान ही गृहस्थ जीवन व्यतीत करने वाले तुमसे नयी हिम्मत मिलेगी।

— लाहिड़ी महाशय से महावतार बाबाजी (योगी कथामृत) 

शनिवार, 30 सितम्बर को, वाईएसएस संन्यासी द्वारा संचालित एक विशेष ध्यान के साथ श्री श्री लाहिड़ी महाशय का आविर्भाव दिवस (जन्मदिन) मनाया गया। यह विशेष कार्यक्रम प्रारंभिक प्रार्थना के साथ शुरू हुआ, जिसके उपरान्त प्रेरक पठन तथा चैंटिंग एवं ध्यान की अवधि शामिल थी। इसका समापन परमहंस योगानन्दजी की आरोग्यकारी प्रविधि और समापन प्रार्थना से हुआ।

इस ऑनलाइन कार्यक्रम के अतिरिक्त, इस अवसर पर हमारे आश्रमों, केन्द्रों और मंडलियों में विभिन्न व्यक्तिगत विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

यदि आप इस अवसर पर कोई पारंपरिक प्रणामी अर्पित करना चाहें, तो कृपया नीचे दिए गए हमारी वेबसाइट लिंक पर जाएँ। हम आपको गहराई से धन्यवाद देते हैं और आपकी प्रणामी को श्री श्री लाहिड़ी महाशय की विशेष कृपा और आशीर्वाद के प्रति आपकी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में स्वीकार करते हैं।

नवागंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

शेयर करें

Facebook
X
WhatsApp