श्री श्री लाहिड़ी महाशय महासमाधि दिवस

विशेष ऑनलाइन ध्यान

शुक्रवार, 26 सितम्बर

सुबह 6:30 बजे

– सुबह 8:00 बजे

(भारतीय समयानुसार)

कार्यक्रम के विवरण

अनवरत ध्यान करो ताकि तुम जल्दी से जल्दी अपने को सर्व दुःख-क्लेश मुक्त अनन्त परमतत्त्व के रूप में पहचान सको। क्रियायोग की गुप्त कुंजी के उपयोग द्वारा देह-कारागार से मुक्त होकर परमतत्त्व में भाग निकलना सीखो।

— लाहिड़ी महाशय, योगी कथामृत में उद्धृत

श्री श्री लाहिड़ी महाशय आधुनिक युग में आध्यात्मिक रूप से प्यासे साधकों के लिए क्रियायोग के अग्रदूत थे। वाईएसएस/एसआरएफ़ के सभी भक्त उन्हें योगावतार, “योग के अवतार,” के रूप में पूजते हैं। गृहस्थ होते हुए भी आध्यात्मिक साक्षात्कार के सर्वोच्च स्तर को प्राप्त करके, उन्होंने यह उदाहरण प्रस्तुत किया कि एक व्यक्ति अपने सांसारिक उत्तरदायित्वों को पूर्ण करते हुए भी आत्म-साक्षात्कार के मार्ग पर चल सकता है।

लाहिड़ी महाशय ने 26 सितम्बर, 1895 को अपनी नश्वर देह का त्याग कर महासमाधि में प्रवेश किया, जो एक आत्म-साक्षात्कार प्राप्त योगी का शरीर से अंतिम सचेत बहिर्गमन है। इस दिन की स्मृति में, शुक्रवार, 26 सितम्बर को वाईएसएस संन्यासी द्वारा एक ऑनलाइन ध्यान का संचालन किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रारंभिक प्रार्थना, प्रेरणादायक पाठ और चैंटिंग तथा ध्यान की एक अवधि सम्मिलित थी, और इसका समापन परमहंस योगानन्दजी की आरोग्यकारी प्रविधि एवं समापन प्रार्थना के साथ हुआ।

इस विशेष अवसर पर विभिन्न आश्रमों, केन्द्रों और मंडलियों ने भी भक्तों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए।>

इस पावन अवसर पर, यदि आप दान देना चाहें, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके दान कर सकते हैं। आपका उदार योगदान सच्चे तत्त्व-जिज्ञासुओं तक क्रियायोग की शिक्षाओं का प्रसार करने में सहायता करता है।

नए आगंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ ए योगी

विश्वभर में एक आध्यात्मिक उत्कृष्ट कृति के रूप में सराही जाने वाली इस पुस्तक के विषय में परमहंसजी प्रायः कहा करते थे, “जब मैं चला जाऊँगा यह पुस्तक मेरी सन्देशवाहक होगी।”

वाईएसएस पाठमाला

एक गृह-अध्ययन पाठमाला जो आपके जीवन को ऐसे असाधारण ढंग से रूपांतरित कर देती है जिसकी आपने कभी कल्पना भी न की होगी, और आपको एक संतुलित एवं सफल जीवन जीने में सहायता करती है।

शेयर करें