युवा साधक शिविर 2026

(बेंगलुरु और चंडीगढ़ में तीन दिवसीय कार्यक्रम)

इन शिविरों के लिए पंजीकरण अब प्रारंभ हो गया है!

आयोजनों के बारे में

जब आप ध्यान करते हैं, तब अपने मन को पूर्ण रूप से ईश्वर में लीन कर दीजिए और जब आप कोई काम कर रहे हों तो अपने पूरे मन से उसे कीजिए। किन्तु जैसे ही आपका काम समाप्त हो जाए अपने मन को ईश्वर पर केन्द्रित कीजिए। जब ईश्वर के विषय में सोचने के लिए आपको उपलब्ध प्रत्येक क्षण में आप ईश्वर के सान्निध्य का अभ्यास करना सीखेंगे, तब कार्य करते हुए भी आप ईश्वरीय सम्पर्क के प्रति सचेत रहेंगे।

— श्री श्री परमहंस योगानन्द

सितम्बर 2025 में वाईएसएस राँची आश्रम में आयोजित प्रथम युवा साधक संगम अत्यंत सफल रहा। इससे देश के अन्य भागों में इसी प्रकार के आयोजनों के लिए अनुरोध प्राप्त हुए। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए, वाईएसएस को फरवरी 2026 में बेंगलुरु और चण्डीगढ़ में आयोजित किए जा रहे युवा साधक शिविरों की घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इन शिविरों का विषय है “ईश्वर की उपस्थिति में रहना।”

23–35 वर्ष आयु वर्ग के वाईएसएस भक्तों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए, ये सप्ताहांत संगम एक सफल एवं संतुलित जीवन जीने हेतु परमहंसजी का अद्वितीय “आदर्श जीवन” प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। वाईएसएस के संन्यासी सामूहिक ध्यान और चैंटिंग सत्रों का संचालन करेंगे, व्यक्तिगत आध्यात्मिक परामर्श प्रदान करेंगे, और समूह चर्चाओं वाली कार्यशालाएँ आयोजित करेंगे, जहाँ ईश्वर की उपस्थिति में रहने के व्यावहारिक तरीके सिखाए जाएँगे।

कृपया ध्यान दें :

  • केवल वाईएसएस/एसआरएफ़ के भक्त ही इन शिविरों में भाग ले सकते हैं।
  • पंजीकरण पहले-आओ, पहले-पाओ के आधार पर होगा।
  • चूँकि कार्यक्रम की दिनचर्या व्यस्त रहेगी, इसलिए दुर्बल अथवा विशेष आवश्यकताओं वाले भक्तगणों को आवेदन न करने की सलाह दी जाती है।

शिविर की प्रमुख विशेषताएँ

  • सामूहिक ध्यान — वाईएसएस ध्यान प्रविधियों के निर्देशित अभ्यास सहित
  • श्रवणवाईएसएस पाठमाला का अन्तर्निरीक्षण सहित सामूहिक अध्ययन
  • सत्संग — जीवन की चुनौतियों का सामना करने हेतु प्रेरणा और व्यावहारिक विवेक-बुद्धि प्रदान करते हैं
  • कार्यशालाएँ — ईश्वर की उपस्थिति में जीवन-यापन करने के लिए सुझावों और प्रविधियों सहित सामूहिक विचार-विमर्श
  • कीर्तन गायन — सामूहिक भक्तिपूर्ण गायन के सत्र जो हृदय, मन और आत्मा का उन्नयन करते हैं
  • आध्यात्मिक परामर्श — अनुरोध पर अनुभवी संन्यासियों द्वारा व्यक्तिगत मार्गदर्शन
  • गुरु-सेवा — शिविर के विभिन्न क्षेत्रों में : व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, सजावट, पंजीकरण पटल, पुस्तक कक्ष, इत्यादि
  • आमोद-प्रमोद — दैनिक सामूहिक शक्ति-संचार और विश्राम की एक अवधि
  • सहभागिता — पूरे देश से समान विचारों वाले युवा साधकों के साथ
  • भ्रमण — संन्यासियों की संगति में एक प्राकृतिक स्थल पर

चाहे आप अपने आध्यात्मिक उत्साह को पुनः प्रज्वलित करना चाहें, या आध्यात्मिक जीवन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नवीकृत करना और नए आध्यात्मिक मित्र बनाना चाहें, हम आपका इन शिविरों में शामिल होने के लिए स्वागत करते हैं, ताकि आप यहाँ से आध्यात्मिक ऊर्जा से पूर्ण होकर जाएँ।

शिविर का कार्यक्रम

बेंगलुरु

दिनांक : 20-22 फरवरी, 2026 (शुक्रवार से रविवार)
भाषा : अंग्रेज़ी

शिविर स्थल :
योगदा सत्संग ध्यान केन्द्र – बेंगलुरु
परमहंस योगानन्द मार्ग,
3rd ए क्रॉस, डोम्लूर II स्टेज,
उडुपी फ़ूड हब के पास – डोम्लूर
बेंगलुरु – 560071
कर्नाटक

चंडीगढ़

दिनांक : 27 फरवरी – 1 मार्च, 2026 (शुक्रवार-रविवार)
भाषा : अंग्रेज़ी और हिन्दी

शिविर स्थल :
योगदा सत्संग ध्यान केन्द्र – चंडीगढ़
सेक्टर 28-डी,
गुर्जर भवन के निकट,
चंडीगढ़ – 160002
चंडीगढ़

प्रतिभागियों से आग्रह किया जाता है कि वे गुरुवार दोपहर तक कार्यक्रम स्थल पर पहुँचें और उसी शाम संन्यासियों द्वारा संचालित दीर्घ अवधि ध्यान में सम्मिलित हों। कार्यक्रम रविवार को लगभग दोपहर में समाप्त होगा।

अधिक जानकारी

कार्यक्रम

शिविर की एक संभावित सारणी कार्यक्रम की नियत तिथि से पहले उपलब्ध होगी।

पंजीकरण

सहभागिता :

  • केवल वाईएसएस/एसआरएफ़ के भक्त ही इन शिविरों में भाग ले सकते हैं। कोई भी भक्त केवल एक ही शिविर में भाग ले सकता है।
  • भाग लेने वालों से अनुरोध है कि वे गुरुवार दोपहर तक कार्यक्रम स्थल पर पहुँच जाएँ और उसी शाम संन्यासियों के मार्गदर्शन में होने वाले दीर्घ अवधि ध्यान में सम्मिलित हों। कार्यक्रम रविवार को दोपहर के लगभग समाप्त होगा।
आयु मानदंड :
  • ये शिविर केवल 23 से 35 वर्ष की आयु के बीच के साधकों के लिए ही हैं।.
  • यदि आप इस निर्धारित सीमा से कुछ बाहर हैं और इन शिविरों में भाग लेना तथा इनसे लाभान्वित होना चाहते हैं, तो कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें।

पहले-आओ, पहले-पाओ के आधार पर :

  • उपलब्ध सीमित सुविधाओं के कारण, पंजीकरण की पुष्टि पहले-आओ, पहले-पाओ के आधार पर की जाएगी।
  • यदि पंजीकरण के अनुरोध अधिकतम सीमा तक पहुँच जाते हैं, तो किसी विशेष स्थल के लिए पंजीकरण नियत समय से पूर्व भी बंद किया जा सकता है।
  • कृपया ध्यान दें कि यदि आपके पंजीकरण की पुष्टि हो जाती है, परंतु आप उपस्थित नहीं हो पाते हैं, तो पंजीकरण शुल्क न तो वापस किया जाएगा और न ही किसी अन्य व्यक्ति को हस्तांतरित किया जाएगा।

शुल्क :

  • पंजीकरण शुल्क (भोजन शुल्क सहित) = ₹2,500
  • आवास शुल्क (आवास का विकल्प चुनने पर) = ₹2,250


यदि आपको पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने में कठिनाई हो रही है, तो कृपया हमें [email protected] पर ईमेल भेजें।

पंजीकरण सूचना

इन शिविरों के लिए पंजीकरण अब प्रारम्भ हो गया है!

ऑनलाइन पंजीकरण भक्त पोर्टल के माध्यम से :

शीघ्र और सुगम ऑनलाइन पंजीकरण हेतु, कृपया यहाँ क्लिक करें।

सहायता डेस्क से संपर्क करके पंजीकरण :

कृपया (0651) 6655 555 पर फ़ोन करें अथवा राँची आश्रम हेल्पडेस्क को ईमेल करें और निम्नलिखित विवरण प्रदान करें :

  • आपका पूर्ण नाम
  • वाईएसएस पाठमाला पंजीकरण संख्या
  • आयु
  • आपकी प्रस्तावित आगमन एवं प्रस्थान की तिथियाँ
  • ईमेल
  • फ़ोन न.
  • पता

आप अपने मोबाइल या ईमेल पते पर भेजी गई भुगतान लिंक के माध्यम से राशि का भुगतान कर सकते हैं। सफल पंजीकरण पर, आपको ईमेल, वॉट्सऐप या एस.एम.एस. के माध्यम से एक पुष्टि प्राप्त होगी। यदि आपको ऐसी कोई सूचना प्राप्त न हो, तो कृपया वाईएसएस राँची हेल्पडेस्क से कॉल द्वारा (0651) 6655 555 या ईमेल द्वारा ([email protected]) संपर्क करें।

सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप के अनुयायियों के लिए पंजीकरण :


  • एसआरएफ़ के भक्तगणों का शिविरों में भाग लेने और कार्यक्रम स्थल पर भोजन ग्रहण करने हेतु हार्दिक स्वागत है, किंतु उनसे निवेदन है कि वे अपनी आवास व्यवस्था स्वयं करें।
  • इच्छुक एसआरएफ़ भक्तगणों से निवेदन है कि वे वाईएसएस हेल्पडेस्क से ईमेल द्वारा संपर्क करें और उपर्युक्त अनुसार अपने सभी विवरण साझा करें।
आवास
  • बाहर से पधारे भक्तों के लिए बेंगलुरु और चंडीगढ़ में रहने की व्यवस्था ‘पहले-आओ, पहले-पाओ’ के आधार पर की जा रही है। यह गुरुवार शाम से रविवार (सुबह) तक उपलब्ध रहेगी।
  • महिलाओं और पुरुषों को पृथक रूप से साझा आवास प्रदान किया जाएगा। परिवार के सदस्य कृपया तदनुसार योजना बनाएँ और अपना सामान रखें।
  • जिन श्रद्धालुओं को आवास अथवा आहार संबंधी विशेष व्यवस्था की आवश्यकता हो, वे कृपया अपनी व्यवस्था स्वयं करें।
स्वयंसेवक

हमेशा की तरह, शिविर के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने के लिए भक्त-वॉलंटीयर्स की आवश्यकता होगी, जैसे कि पंजीकरण पटल, आवास, ऑडियो-वीडियो, भोजन व्यवस्था, स्वच्छता, आगंतुकों के मार्गदर्शन हेतु तथा अन्य विभागों में। इनमें से कुछ क्षेत्रों में, कार्यक्रम शुरू होने से 1 या 2 दिन पहले कुछ वॉलंटीयर्स की आवश्यकता होगी। यदि आप वॉलंटीयर के रूप में सेवा देना चाहते हैं, तो कृपया पंजीकरण फ़ॉर्म में तदनुसार सूचित करें।

पंजीकरण एवं पूछताछ हेतु संपर्क विवरण

योगदा सत्संग शाखा मठ — राँची
परमहंस योगानन्द पथ
राँची – 834 001

फ़ोन : (0651) 6655 555 (सोमवार से शनिवार, सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक)
ईमेल : [email protected]

विगत युवा साधक कार्यक्रम

यदि आप युवाओं के लिए हमारे कार्यक्रमों के विषय में और अधिक जानना चाहते हैं अथवा स्वयंसेवक के रूप में रुचि रखते हैं, तो कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें।

नए आगंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ ए योगी

विश्वभर में एक आध्यात्मिक उत्कृष्ट कृति के रूप में सराही जाने वाली इस पुस्तक के विषय में परमहंसजी प्रायः कहा करते थे, “जब मैं चला जाऊँगा यह पुस्तक मेरी सन्देशवाहक होगी।”

वाईएसएस पाठमाला

एक गृह-अध्ययन पाठमाला जो आपके जीवन को ऐसे असाधारण ढंग से रूपांतरित कर देती है जिसकी आपने कभी कल्पना भी न की होगी, और आपको एक संतुलित एवं सफल जीवन जीने में सहायता करती है।

शेयर करें