5 मार्च, 2025
श्री श्री स्वामी चिदानन्द गिरि, योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया/सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप (वाईएसएस/एसआरएफ़) के अध्यक्ष और आध्यात्मिक प्रमुख, भारत के चार प्रमुख शहरों (बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, और नोएडा) और नेपाल के काठमांडू का दौरा किए, जहाँ विशेष एक-दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
स्वामी चिदानन्दजी की यात्रा के दौरान हुई कुछ प्रेस कवरेज हम आपके साथ साझा करना चाहते हैं।
नेपाल
नोएडा
स्वामी सरलानन्द गिरि, एक वरिष्ठ एसआरएफ़ संन्यासी जो स्वामी चिदानन्दजी के 2025 भारत दौरे के दौरान उनके साथ थे, का डीडी इण्डिया द्वारा इंटरव्यू लिया गया, जो भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक प्रमुख सार्वजनिक प्रसारण सेवा है।
हम आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ नीचे दिया गया पूरा वीडियो इंटरव्यू देखने के लिए आमंत्रित करते हैं।
अहमदाबाद
न्यूज़ डैडी, यूट्यूब चैनल
गुजरातहेडलाइन न्यूज़ चैनल, हिन्दी
नवजीवनएक्सप्रेस, हिन्दी
राँची
चेन्नई
8 फरवरी को, स्वामी चिदानन्दजी ने प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता और पद्म विभूषण पुरस्कार प्राप्तकर्ता श्री रजनीकांत से भेंट की, जो दशकों से एक समर्पित वाईएसएस भक्त और क्रियायोग साधक रहे हैं। स्वामीजी से मिलकर, जो परमहंस योगानन्द द्वारा स्थापित आध्यात्मिक संगठन के प्रमुख हैं, श्री रजनीकांत गहराई से प्रेरित हुए। स्वामीजी और श्री रजनीकांत के बीच बहुत मैत्रीपूर्ण वार्तालाप हुआ, जो उनके गुरु और क्रियायोग के मुक्तिदायी मार्ग के प्रति उनकी आपसी भक्ति पर आधारित था।
बेंगलुरु
टीवी9 कन्नड़:
स्वामीजी के दौरे से तस्वीरें देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।


















